भोपाल। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा लगातार लोक लुभावन ऐलान किए जा रहे हैं. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि प्रदेश की सत्ता में आने पर नगर, ग्राम एवं रक्षा समिति के सदस्यों को मानदेय और वर्दी दी जाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीसीसी में हुए कार्यक्रम में प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम शिवराज कह रहे हैं कि हम इसका मानदेय बढ़ाएंगे, उसकी तनख्वाह बढ़ाएंगे, यह सब फर्जी गुमराह करने वाली बातें हैं. वे जब तक झूठ नहीं बोलते उनका खाना हजम नहीं होता. 18 साल में उन्होंने 22 हजार घोषणाएं की हैं, झूठ भी इनसे शर्मा जाता है.
एमपी में करप्शन का राज: नगर, ग्राम और रक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवसिंह सिकरवार ने नगर एवं ग्राम रक्षा समिति मप्र के सदस्यों को मानदेय और वर्दी दिये जाने तथा उनके हित में निर्णय लिये जाने की मांग की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि आपने दो मांगे रखी हैं, वे दोनों मानी जाएगी. आपका कार्य कोई नेता नहीं कर सकता. आप हर गांव में लोगों का नाम जानते हैं. गांव में आप संबंध बनाकर रखते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे.
Also Read |
सरकार पर साधा निशाना: कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने तीन लाख तीस हजार करोड का कर्जा लिया, क्या इसमें से कुछ राशि आपको दी, क्या अतिथि शिक्षकों को मिली ? हर गांव में हमारे नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं. मांओं ने बच्चों को पाल-पोसकर बढ़ा किया, लेकिन आज उसके पास कोई रोजगार ही नहीं है. प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते मैंने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाई ताकि हमारे उन्हें कुछ मजबूती मिल सके. 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी, लेकिन आज बिजली मिले न मिले हजारों के बिल जरूर आ रहे हैं. बीजेपी सिर्फ समाज को तोड़ने और आपस में लड़वाने का काम कर रही है लेकिन हम दिल जोड़ते हैं, संबंध जोड़ते हैं, रिश्ता जोड़ते हैं और समाज को जोड़ते हैं. लेकिन बीजेपी आदिवासी से आदिवासी का झगड़ा करवा रही है.