भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज रविवार शाम को होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रियों को विकास यात्रा छोड़ भोपाल बुला लिया गया है (Shivraj called all Ministers to Bhopal). सीएम ने पहले ही सभी मंत्रियों को आवश्यक रूप से रविवार को मौजूद रहने के निर्देश दिए थे. माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक के पहले सीएम मंत्रियों से कई और मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पौधारोपण अभियान के दो साल पूरा होने पर आज सभी मंत्री पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
MP Liquor Policy Panel: सरकार ने 5 मंत्रियों की समिति बनाई, इसकी सिफारिशों पर बनेगी नई नीति
कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा: कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रियां के सामने लाड़ली बहना योजना का डिटेल ड्राफ्ट का प्रजेंटेशन किया जाएगा, इसके बाद इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी दी जाएगी. इस योजना को लेकर सीएम लगातार अपने दौरों में जिक्र कर रहे हैं, कैबिनेट में कई और प्रस्तावों को रखा जाएगा-
- ग्वालियर में नई तहसील बनाए जाने का प्रस्ताव.
- ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल विक्रय पर टैक्स में 50 फीसदी छूट दिए जाने का प्रस्ताव.
- नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले भूमिहीन लोगों को पट्टा दिए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा.
- सहकारी तिलहन उत्पादन संघ में काम करने वाले कर्मचारियों का कृषि विभाग में संवीलियन का प्रस्ताव रखा जाएगा.
- निम्नदाब सड़क बत्ती विद्युत संयोजनों पर सब्सिडी देने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.
- लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा कैबिनेट में राजधानी के डीबी मॉल के सामने स्थित खाली जमीन की नीलामी का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा.
- बैठक में जबलपुर, पन्ना, ग्वालियर की सरकारी जमीनों को बेचने का प्रस्ताव भी शामिल होगा.
MP: अब विवाहित बेटियों को भी मिलेगा अनुकंपा का अधिकार, शिवराज सरकार बना रही है नई पॉलिसी
आगामी बजट और आयकर नीति पर चर्चा: कैबिनेट की बैठक में आगामी बजट को लेकर भी चर्चा की जाएगी. कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के साथ बजट को लेकर मंथन किया जाएगा. आगामी विधानसभा चुनाव के पहले यह शिवराज सरकार का आखिरी वित्तीय बजट है. कैबिनेट में आयकर नीति में प्रावधानों को लेकर चर्चा की जा सकती है, हालांकि इस संबंध में कोई प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में नहीं आएगा.