भोपाल। बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि अधिकारियों द्वारा मनमानी की जा रही है. मैं हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा कर कहता हूं कि अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने दीजिए. ऐसे स्थान पर स्कूल बनाया जा रहा है, जो सालों से खेल मदान के रूप में उपयोग किया जा रहा है. यहां हर साल पानी भर जाता है. सत्ता पक्ष के विधायक की ये हालत देखकर कांग्रेस ने सीएम राइज स्कूल के मुद्दे पर सरकार को चारों तरफ से घेरा.
सज्जन सिंह वर्मा ने उठाए सवाल : वहीं, कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि सीएम राइज स्कूल को 2 साल हो गए लेकिन 350 सीएम राइज स्कूल में से 104 में प्रभारी प्राचार्य और 102 में प्रभारी लोक सेवक काम कर रहे हैं. जर्जर भवन में सीएम राइज स्कूल चलाए जा रहे हैं. आखिर झूठी वाहवाही लूटने सरकार क्यों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रही है. इस पर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सीएम राइज स्कूल के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं. यह पहली बार हो रहा है कि सीएम राइज स्कूल भवन के निर्माण को लेकर तमाम गाइडलाइन का पालन करके तैयार किया जा रहा है.
स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री का जवाब : मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि 104 स्कूलों में नियमित प्राचार्य हैं. 102 प्रभारी प्राचार्य और 68 ऐसे लोगों को प्राचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो उस गाइडलाइन में आते थे. पहली बार ऐसा हो रहा है कि 12 महीने में 25 से 30 करोड़ की बिल्डिंग बन सकती है. जब तक भवन बनकर तैयार नहीं हो जाते, उस समय तक पुराने भवन में सीएम राइज स्कूल चलाए जा रहे हैं. वहीं, प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सीएम राइज स्कूल खोलने के नाम पर सरकार कांग्रेस विधायकों के साथ भेदभाव कर रही है. कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पूर्व में उनकी विधानसभा क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल का प्रावधान किया गया था, लेकिन बाद में इसे निरस्त कर दिया गया, जबकि इसको लेकर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा भूख हड़ताल तक की गई.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
कमलनाथ ने कहा, दुखी न हों मित्र : नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि उन्हें तो राज्यमंत्री ने स्कूल खोलने का आश्वासन तक दिया था लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आप लोग दुखी ना हों मित्र. सरकार के सिर्फ 7 महीने ही बचे हैं. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की आदत ही ऐसी है, वह किसी भी अच्छी चीज की तारीफ नहीं करती. यह वही कांग्रेस है, जिसने ₹500 में गुरुजी की भर्ती की थी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस आरोप लगा रही है कि सीएम राइज स्कूल खोलने को लेकर भेदभाव कर रही है, जबकि 78 कांग्रेस के विधायकों के क्षेत्र में स्कूल खोले गए. संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि 20 साल में कांग्रेस को कभी भी बीजेपी से ज्यादा वोट नहीं मिले. एक बार सिर्फ सीटें ज्यादा आ गई थीं, लेकिन वह सरकार भी पूरी नहीं चला पाए.