ETV Bharat / state

MP Budget session 2023: किसानों का कर्जा नहीं होगा माफ, सिर्फ ब्याज भरेगी सरकार

एक बार फिर भाजपा सरकार ने कर्ज माफी से दूरी बना ली है. विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जो बजट पेश किया. उसमें किसानों को लिए कोई बड़ी नई घोषणा नहीं की गई. केवल कर्ज के इंतजार में जो ब्याज बन गया है, उसे ही सरकार भरेगी. भाजपा का पूरा जोर कंप्यूटरीकरण पर है. इससे साफ हो गया कि, भाजपा किसानों को दूसरे प्रकार के लाभ देकर इस चुनाव में वोट हासिल करेगी. वहीं कांग्रेस एक बार फिर कर्ज माफी को मुद्दा बनाएगी, क्याेंकि पिछली बार इसी दम पर वह सत्ता तक पहुंची थी.

MP Budget session 2023
बजट में किसानों को नुकसान
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 2:48 PM IST

भोपाल। भाजपा ने 2018 में किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर सरकार गवाई थी. जोड़ तोड़ करके दोबारा सत्ता प्राप्त कर ली और उसके बाद आज तीसरा बजट भी पेश कर दिया, लेकिन कर्ज माफी से दूरी बनाए रखी. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण में कहा है कि जो किसान कर्ज माफी के इंतजार में बकायादार हो गए और खाद बीज से वंचित कर दिए गए. उनकी बकाया राशि पर ब्याज सरकार भरेगी.

कंप्यूटरीकरण पर जोर: इसी प्रकार सहकारी संस्था में पहले से जो किसान डिफॉल्टर हैं, उनके ब्याज की राशि भी सरकार भरेगी. इसी को ध्यान में रखकर सहकारी संस्थाओं द्वारा किसानों को कर्ज देने के लिए लिए 2 हजार 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा सहकारी संस्थाओं के सभी काम का कंप्यूटरीकरण करने पर सरकार ने विशेष जाेर दिया और इसके लिए 2023-24 में 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. सरकार ने बीते साल की अपेक्षा इस बार 804 करोड़ रुपए का अधिक बजट कृषि विभाग के लिए रखा गया है. इस साल कृषि और उससे जुड़ी योजनाओं के लिए कुल 53 हजार 964 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है.

Budget 2023 से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़े...

योजनाओं का जमकर प्रचार: पीएम सम्मान निधि और सीएम किसान कल्याण योजना के भरोसे भाजपा सरकार कर्ज माफी की बजाय अपनी दो योजनाओं का जमकर प्रचार करती दिखाई दी. वित्त मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि और सीएक किसान कल्याण योजना के लिए इस बार 3 हजार 200 करोड़ का प्रावधान किया. इसमें प्रदेश के 80 लाख से अधिक किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपए और सीएम किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 4 हजार रुपए यानी कुल 10 हजार रुपए सालाना राशि दी जाती है. इसके अलावा मुख्यमंत्री कृषक उपार्जन सहायता योजना के तहत 1000 करोड़ रुपए और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2 हजार करोड़ रुपए राशि का प्रावधान किया गया है.

भोपाल। भाजपा ने 2018 में किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर सरकार गवाई थी. जोड़ तोड़ करके दोबारा सत्ता प्राप्त कर ली और उसके बाद आज तीसरा बजट भी पेश कर दिया, लेकिन कर्ज माफी से दूरी बनाए रखी. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण में कहा है कि जो किसान कर्ज माफी के इंतजार में बकायादार हो गए और खाद बीज से वंचित कर दिए गए. उनकी बकाया राशि पर ब्याज सरकार भरेगी.

कंप्यूटरीकरण पर जोर: इसी प्रकार सहकारी संस्था में पहले से जो किसान डिफॉल्टर हैं, उनके ब्याज की राशि भी सरकार भरेगी. इसी को ध्यान में रखकर सहकारी संस्थाओं द्वारा किसानों को कर्ज देने के लिए लिए 2 हजार 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा सहकारी संस्थाओं के सभी काम का कंप्यूटरीकरण करने पर सरकार ने विशेष जाेर दिया और इसके लिए 2023-24 में 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. सरकार ने बीते साल की अपेक्षा इस बार 804 करोड़ रुपए का अधिक बजट कृषि विभाग के लिए रखा गया है. इस साल कृषि और उससे जुड़ी योजनाओं के लिए कुल 53 हजार 964 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है.

Budget 2023 से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़े...

योजनाओं का जमकर प्रचार: पीएम सम्मान निधि और सीएम किसान कल्याण योजना के भरोसे भाजपा सरकार कर्ज माफी की बजाय अपनी दो योजनाओं का जमकर प्रचार करती दिखाई दी. वित्त मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि और सीएक किसान कल्याण योजना के लिए इस बार 3 हजार 200 करोड़ का प्रावधान किया. इसमें प्रदेश के 80 लाख से अधिक किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपए और सीएम किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 4 हजार रुपए यानी कुल 10 हजार रुपए सालाना राशि दी जाती है. इसके अलावा मुख्यमंत्री कृषक उपार्जन सहायता योजना के तहत 1000 करोड़ रुपए और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2 हजार करोड़ रुपए राशि का प्रावधान किया गया है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.