भोपाल। प्रदेश के बजट को लेकर सूबे की जनता भले ही कई उम्मीदें लगाए बैठी हो, लेकिन विपक्ष के नेता बजट से पूरी तरह नाउम्मीद हैं. कांग्रेस विधायकों को लगता है कि प्रदेश सरकार यह चुनावी बजट पूरी तरह से लोगों को भ्रमित करने वाला और झूठे वादों से भरा होगा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि पिछले बजट में सरकार ने जिन योजनाओं में बजट आवंटित किया था, उसका सरकार 40 फीसदी खर्च ही नहीं कर पाई. उधर, सत्तापक्ष ने कहा है कि सरकार का यह बजट गरीब, किसान, युवा सहित सभी वर्गों के लिए खास होगा.
बजट को लेकर विपक्ष निराश : 1 मार्च को विधानसभा में पेश होने जा रहे प्रदेश के बजट से कांग्रेस विधायकों को कोई उम्मीद नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते हैं कि पिछले साल का बजट निकाल लीजिए. उसमें देखिए किस विभाग के लिए कितना बजट था, कितना एलोकेशन हुआ. सरकार आवंटित किए गए बजट का 40 फीसदी ही खर्च कर पाई है. यह चुनावी साल का बजट है. इसमें सरकार का प्रयास होगा कि जनता को कैसे मूर्ख और भ्रमित किया जा सके. वहीं, कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल कहते हैं कि सरकार के पास पैसा है नहीं. सरकार कर्ज लेकर काम चला रही है. स्थिति यह है कि हर माह सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है.
जुमलेबाजी करेगी सरकार : विधायक कमलेश्वर ने कहा कि यह बजट ऐसा हो कि जनता खुशहाल हो, लेकिन सरकार का पूरा फोकस इंफ्रस्ट्रक्चर पर होता है, क्योंकि इसमें कमीशनखोरी होती है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह आगामी बजट को लेकर कहते हैं कि प्रदेश सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है. विकास यात्राओं में लाडली बहना जैसे योजना की बात की जा रही है. प्रदेश की वित्तीय स्थिति पहले ही खराब है. सरकार इसे और खराब करने पर तुली हुई है. सरकार की कोशिश सिर्फ फिर सत्ता प्राप्त करना है और बजट में भी ऐसे ही प्रयास दिखाई देंगे. सरकार को सबसे पहले टेबलेट खानी चाहिए जिससे वह प्रदेश की आर्थिक हालत समझ सके.
बीजेपी बोली- सभी के कल्याण का बजट होगा : उधर, प्रदेश के आगामी बजट को लेकर बीजेपी विधायकों को खासी उम्मीदें हैं. बीजेपी विधायक राकेश गिरी कहते हैं कि बजट में सभी वर्गों के कल्याण का ध्यान रखा जाएगा. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुताबिक बजट लोक हित में होगा. गरीब, किसान, युवा सहित सभी वर्गों को समाहित करने वाला यह बजट होगा. कांग्रेस तो हर मुद्दे पर सिर्फ विरोध करती है. इसलिए बजट से भी वह नाउम्मीद हैं. वहीं, मंत्री विश्वास सारंग कहते हैं कि बजट में अधोसंचरना को और बेहतर बनाने से लेकर मानव कल्याण तक को लेकर प्रयास दिखाई देंगे. सरकार हर स्थान पर अव्वल हो ऐसा बजट होगा.