ETV Bharat / state

MP Board Exam: प्रश्नपत्रों में गलतियां, 10वीं व12 वीं के स्टूडेंट्स को बोनस अंक देने का निर्णय

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 8:09 AM IST

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में छात्रों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. जिन पेपर में छपाई और व्याकरण संबंधी गलतियां पाई गई हैं, उनमें बोनस अंक दिए जाएंगे. 10वीं के हिंदी के पेपर में 3 बोनस अंक मिलेंगे. वहीं, 12वीं के हिंदी विषय में 2, इंग्लिश में 3 और फिजिक्स में 5 बोनस अंक दिए जाएंगे.

bonus marks to 10th and 12th students
10वीं व 12 वीं के स्टूडेंट्स को बोनस अंक देने का निर्णय

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं. 10वीं व 12वीं के एग्जाम को लेकर हुईं गड़बड़ियों को लेकर भी एमपी बोर्ड सवालों के घेरे में है. अब पेपर में छपाई और व्याकरण संबंधी गलती होने का मामला गर्म है. अपनी गलती मानकर अब माध्यमिक शिक्षा मंडल कुछ विषयों में बोनस अंक देगा. अधिकारियों के अनुसार एग्जाम के दौरान ही देखने में आया था कि प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण कई बार छात्र परेशान हुए. जिसको लेकर एक कमेटी बनाई गई.

बोनस अंक देकर भरपाई : कमेटी ने निर्णय लिया कि छपाई में ही गलती होने के कारण छात्रों को परेशान होना पड़ा. इसलिए अब यह अंक देकर उसकी भरपाई की जाएगी. विशेषज्ञों के अनुसार इस बार पहली बार मॉडल आंसर में भी गलती हुई है. दरअसल, 12वीं के फिजिक्स के पेपर में जो आंसर दिया गया था, उसमें चार में से दो विकल्प सही थे. ऐसे में कई छात्रों ने किसी एक पर टिक कर दिया तो किसी ने दूसरे पर. साथ ही बुक के बाहर का सवाल भी आने के चलते छात्र परेशान हुए. ऐसे में बोर्ड ने इसमें भी अपनी गलतियां मानते हुए छात्रों को बोनस अंक की सिफारिश की.

ये खबरें भी पढ़ें...

12वीं के फिजिक्स के पेपर में गड़बड़ी : बता दें कि 12वीं का फिजिक्स का जो पेपर हुआ था, उसमें एक प्रश्न के उत्तर में चार ऑप्शन दिए थे. इसमें से एक सही और तीन गलत होने थे. लेकिन इसमें दो ऑप्शन सही हैं. यानी एक की जगह दो विकल्प सही होने से कन्फ्यूजन की स्थिति थी, क्योंकि कई छात्रों ने किसी दूसरे आंसर पर टिक किया, जबकि किसी ने पहले पर. इसके साथ ही कमेटी ने यह भी देखा कि कई प्रश्न ऐसे थे, जो हटाए गए कोर्स से लिए गए. वहीं हिंदी के पेपरों में छंद, चौपाई को लेकर भी सवाल उठे थे.

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं. 10वीं व 12वीं के एग्जाम को लेकर हुईं गड़बड़ियों को लेकर भी एमपी बोर्ड सवालों के घेरे में है. अब पेपर में छपाई और व्याकरण संबंधी गलती होने का मामला गर्म है. अपनी गलती मानकर अब माध्यमिक शिक्षा मंडल कुछ विषयों में बोनस अंक देगा. अधिकारियों के अनुसार एग्जाम के दौरान ही देखने में आया था कि प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण कई बार छात्र परेशान हुए. जिसको लेकर एक कमेटी बनाई गई.

बोनस अंक देकर भरपाई : कमेटी ने निर्णय लिया कि छपाई में ही गलती होने के कारण छात्रों को परेशान होना पड़ा. इसलिए अब यह अंक देकर उसकी भरपाई की जाएगी. विशेषज्ञों के अनुसार इस बार पहली बार मॉडल आंसर में भी गलती हुई है. दरअसल, 12वीं के फिजिक्स के पेपर में जो आंसर दिया गया था, उसमें चार में से दो विकल्प सही थे. ऐसे में कई छात्रों ने किसी एक पर टिक कर दिया तो किसी ने दूसरे पर. साथ ही बुक के बाहर का सवाल भी आने के चलते छात्र परेशान हुए. ऐसे में बोर्ड ने इसमें भी अपनी गलतियां मानते हुए छात्रों को बोनस अंक की सिफारिश की.

ये खबरें भी पढ़ें...

12वीं के फिजिक्स के पेपर में गड़बड़ी : बता दें कि 12वीं का फिजिक्स का जो पेपर हुआ था, उसमें एक प्रश्न के उत्तर में चार ऑप्शन दिए थे. इसमें से एक सही और तीन गलत होने थे. लेकिन इसमें दो ऑप्शन सही हैं. यानी एक की जगह दो विकल्प सही होने से कन्फ्यूजन की स्थिति थी, क्योंकि कई छात्रों ने किसी दूसरे आंसर पर टिक किया, जबकि किसी ने पहले पर. इसके साथ ही कमेटी ने यह भी देखा कि कई प्रश्न ऐसे थे, जो हटाए गए कोर्स से लिए गए. वहीं हिंदी के पेपरों में छंद, चौपाई को लेकर भी सवाल उठे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.