भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक मामले में गोपनीयता और विश्वसनीयता को भंग करने के लिए 9 लोगों पर कार्रवाई की गई है, जिसमें 5 केंद्राध्यक्ष और 4 सहायक केंद्राध्यक्ष शामिल हैं. यह कार्रवाई माध्यमिक शिक्षा मंडल की सिफारिश पर लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने की है. बता दें कि इस मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से लोक शिक्षण संचालनालय को जानकारी देकर सिफारिश की गई थी.
इन पर गिरी गाज: ग्वालियर जिले के केंद्राध्यक्ष हुकुमचंद लाचौरिया, रायसेन जिले के केंद्राध्यक्ष रमाशंकर अहिरवार, बड़वानी जिले के केंद्राध्यक्ष बलसिंह चौहान के साथ ही बड़वानी जिले के दूसरे केंद्राध्यक्ष दिलीप सिंह और राजगढ़ जिले की केंद्राध्यक्ष रेखा बैरागी पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.
MUST READ: |
ये सहायक केंद्राध्यक्ष भी हुए निलंबित: राजगढ़ जिले के राम सागर शर्मा, रायसेन जिले के निर्भय सिंह मवेदी, ग्वालियर जिले के सहायक केंद्राध्यक्ष विवेक कुमार लाटोरिया, राजगढ़ जिले के सहायक केंद्राध्यक्ष धनराज पाटीदार को निलंबित किया गया है.
बोर्ड परीक्षा पर उठे सवाल: आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं के पेपर लीक होने के साथ ही यह पेपर सोशल मीडिया के माध्यम से कई व्हाट्सएप ग्रुप पर लिक और टेलीग्राम पर बेचे जा रहे थे, जिसको लेकर अब मामले में कार्रवाई की गई है. इस मामले में मंडल अपनी ओर से पुलिस में एफआईआर (FIR) भी करवा चुका है, वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई ने भी इस को लेकर प्रदर्शन किया था और माध्यमिक शिक्षा मंडल के बाहर जमकर नारेबाजी की थी. ऐसे में साफ है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं.