भोपाल। एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं के परीक्षा रिजल्ट आज शाम 4 बजे घोषित होने जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिस वजह से ऐसा पहली बार होगा कि मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी. इस बार कक्षा 10वीं के टॉपर स्टूडेंट की भी घोषणा नहीं होगी. इस साल करीब साढ़े 10 लाख स्टूडेंट्स के परीक्षा परिणाम घोषित होंगे. कोरोना संक्रमण के चलते विशेष रूप से बनाई गई मूल्यांकन प्रणाली के तहत रिजल्ट घोषित होगा. आसानी से रिजल्ट जानने के लिए छात्र ईटीवी भारत के हेल्पलाइन नंबर 6309-994-877 पर व्हॉट्सएप कर सकते हैं.
शाम 4 बजे होगा रिजल्ट घोषित
आज शाम 4 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. छात्र ईटीवी भारत के हेल्पलाइन नंबर 6309-994-877 पर व्हॉट्सएप कर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा विद्यार्थी और अभिभावक एमपी बोर्ड के पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. सभी छात्र MPBSE MOBILE ऐप या MP Mobile ऐप पर 'Know Your Result' का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज कर भी परिणाम जान सकेंगे.
ऐसे बना कक्षा 10वीं का रिजल्ट
एमपी बोर्ड हाईस्कूल के नतीजे मिड टर्म एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटर्नल एसेसमेंट के मार्क्स के आधार पर तैयार किए गए हैं. इनमें से 50 फीसटी वेटेज प्री-बोर्ड के मार्क्स को, 30 फीसदी वेटेज यूनिट टेस्ट को और बाकी 20 फीसदी वेटेज इंटर्नल एसेसमेंट को दिया गया है. इन परीक्षाओं में उपस्थित ना रहने वाले स्टूडेंट्स को 33 प्रतिशत अंक देकर पास किया जाएगा. वहीं, प्राइवेट स्टूडेंट्स को भी 33 प्रतिशत अंक देकर पास कर दिया जाएगा.
MP Board 10th Result: 14 जुलाई को आएगा 10वीं का रिजल्ट, यहां क्लिक कर देखें परिणाम
100 प्रतिशत छात्र होंगे पास
ऐसा पहली बार होगा कि मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी. इस बार कक्षा 10वीं के टॉपर स्टूडेंट की भी घोषणा नहीं होगी. इस साल करीब साढ़े 10 लाख स्टूडेंट्स के परीक्षा परिणाम घोषित होंगे. वहीं ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब रिजल्ट घोषित होते समय स्टूडेंट्स मौजूद नहीं रहेंगे. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के बिना ही रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. पिछले साल भी छात्रों की अनुपस्थिति में ही कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ था. इस बार भी कोरोना संक्रमण के चलते स्टूडेंट्स को भोपाल नहीं बुलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर कार्यक्रम भी आयोजित नहीं होगा.