ETV Bharat / state

MP Board Result: 10वीं के परिणामों में लड़कियों का दबदबा, जानें कैसा रहा 12वीं का रिजल्ट - mp board result kaha dekhe

MP Board के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज गुरुवार 25 मई को घोषित हो गया है. मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी घोषणा की.

MP Board 10th 12th Result 2023 Live Updates
10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित
author img

By

Published : May 25, 2023, 12:32 PM IST

Updated : May 25, 2023, 2:45 PM IST

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार

भोपाल। इंतेजार की घड़ी खत्म हो गई है. 10वीं और 12वीं की MP Board परीक्षाओं का परिणाम आज गुरुवार को जारी कर दिया गया है. दोपहर 12:30 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी घोषणा की. छात्र mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से MPBSE App डाउनलोड कर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल 18 लाख 22 हजार छात्र शामिल हुए हैं. इनमें से दसवीं में 9 लाख 65 हजार और 12वीं में 8 लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.

12th class topper
12वीं क्लास के टॉपर

मृदुल हरिशंकर पाल को 500 में से 494: दसवीं में छात्राओं ने बाजी मारी है. मृदुल हरिशंकर पाल ने टॉप करते हुए 500 में से 494 अंक किए हासिल. नारायण शर्मा ने 500 में से 488 अंक मिले. वहीं 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा इस बार अच्छा नहीं रहा. 12वीं क्लास में 488 नंबर के साथ मैथ्स सब्जेक्ट से नारायण शर्मा ने टॉप किया है. 254 कुल छात्र मेरिट में आये हैं.

10th class topper
10वीं क्लास के टॉपर

सरकारी स्कूलों का दबदबा: 10वीं की परीक्षा में 63.29 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 17.11 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.27 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47 रहा. शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 61.77 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 66.06 प्रतिशत रहा है. कक्षा 10वीं की राज्य स्तरीय मेरिट सूची में राजगढ़ जिले के ब्यावरा से दो बच्चों को स्थान मिला है.

रीवा के छात्रों का जलवा: MP बोर्ड की कक्षा 10 की टॉप टेन की सूची में रीवा जिले के पांच छात्रों का नाम शामिल है. चाकघाट के सेंट मैरी विद्यालय के दिव्यांश द्विवेदी ने प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है. दिव्यांश को 500 में 489 नंबर मिले हैं. वहीं 12वीं में रीवा की बेटी सानवी सिंह ने वाणिज्य संकाय से प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. सानवी को 500 में 481 नंबर मिले हैं. इसके अलावा गौरव त्रिपाठी सातवें नंबर पर रहे हैं. गौरव त्रिपाठी ने जीव विज्ञान संकाय में 479 नंबर हासिल किए हैं. वहीं कला समूह से नम्रता तिवारी ने प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है. नम्रता तिवारी को 480 नंबर मिले हैं मिले हैं.

आयुषी ने किया भिंड जिले का नाम रोशन: भिंड की रहने वाली 12वीं की छात्रा आयुषी जैन ने जिले का नाम रोशन किया है. कॉमर्स समूह से प्रदेश की मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है. आयुषी को 500 में से 480 अंक मिले हैं. आयुषी निजी स्कूल की छात्रा है. वहीं मुरैना की बेटी श्रद्धा ने कृषि संकाय से प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. श्रद्धा को 500 में 477 नंबर मिले हैं. इसके अलावा वाणिज्य कॉमर्स समूह में अनन्या अग्रवाल ने छठवां स्थान प्राप्त किया है, उसने 474 अंक हासिल किए हैं.

  1. MP Board 10th-12th Result: स्कूल शिक्षा मंत्री का स्टडेंट्स को संदेश, निराशा से न हों परेशान...ये आखिरी मौका नहीं है
  2. आज आएगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, छात्र यहां देख सकेंगे परीक्षा परिणाम
  3. UPSC 2022 Exam Result: मात्र 6 घंटे की पढ़ाई से जबलपुर की सृष्टि ने पाया अपना लक्ष्य, UPSC में हासिल की 165वीं रैंक

फेल होने वाले छात्रों को दोबारा मौका: वहीं फेल होने वाले छात्र राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाकर अपने फॉर्म दोबारा भर सकेंगे. मध्य प्रदेश में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी. वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई और 2023 की 1 अप्रैल को समाप्त हुई थी. बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित हुआ है. पहले कई सालों तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग तारीखों पर घोषित होता था.

10वीं का रिजल्ट-
63.9% परीक्षार्थी हुए पास
छात्र-60.27%
छात्रा- 66.47%
पिछले साल से बेहतर

12वीं का रिजल्ट-
55.2% परीक्षार्थी हुए पास
छात्र- 52%
छात्रा- 58%
पिछले साल से कम परिणाम

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार

भोपाल। इंतेजार की घड़ी खत्म हो गई है. 10वीं और 12वीं की MP Board परीक्षाओं का परिणाम आज गुरुवार को जारी कर दिया गया है. दोपहर 12:30 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी घोषणा की. छात्र mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से MPBSE App डाउनलोड कर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल 18 लाख 22 हजार छात्र शामिल हुए हैं. इनमें से दसवीं में 9 लाख 65 हजार और 12वीं में 8 लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.

12th class topper
12वीं क्लास के टॉपर

मृदुल हरिशंकर पाल को 500 में से 494: दसवीं में छात्राओं ने बाजी मारी है. मृदुल हरिशंकर पाल ने टॉप करते हुए 500 में से 494 अंक किए हासिल. नारायण शर्मा ने 500 में से 488 अंक मिले. वहीं 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा इस बार अच्छा नहीं रहा. 12वीं क्लास में 488 नंबर के साथ मैथ्स सब्जेक्ट से नारायण शर्मा ने टॉप किया है. 254 कुल छात्र मेरिट में आये हैं.

10th class topper
10वीं क्लास के टॉपर

सरकारी स्कूलों का दबदबा: 10वीं की परीक्षा में 63.29 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 17.11 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.27 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47 रहा. शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 61.77 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 66.06 प्रतिशत रहा है. कक्षा 10वीं की राज्य स्तरीय मेरिट सूची में राजगढ़ जिले के ब्यावरा से दो बच्चों को स्थान मिला है.

रीवा के छात्रों का जलवा: MP बोर्ड की कक्षा 10 की टॉप टेन की सूची में रीवा जिले के पांच छात्रों का नाम शामिल है. चाकघाट के सेंट मैरी विद्यालय के दिव्यांश द्विवेदी ने प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है. दिव्यांश को 500 में 489 नंबर मिले हैं. वहीं 12वीं में रीवा की बेटी सानवी सिंह ने वाणिज्य संकाय से प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. सानवी को 500 में 481 नंबर मिले हैं. इसके अलावा गौरव त्रिपाठी सातवें नंबर पर रहे हैं. गौरव त्रिपाठी ने जीव विज्ञान संकाय में 479 नंबर हासिल किए हैं. वहीं कला समूह से नम्रता तिवारी ने प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है. नम्रता तिवारी को 480 नंबर मिले हैं मिले हैं.

आयुषी ने किया भिंड जिले का नाम रोशन: भिंड की रहने वाली 12वीं की छात्रा आयुषी जैन ने जिले का नाम रोशन किया है. कॉमर्स समूह से प्रदेश की मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है. आयुषी को 500 में से 480 अंक मिले हैं. आयुषी निजी स्कूल की छात्रा है. वहीं मुरैना की बेटी श्रद्धा ने कृषि संकाय से प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. श्रद्धा को 500 में 477 नंबर मिले हैं. इसके अलावा वाणिज्य कॉमर्स समूह में अनन्या अग्रवाल ने छठवां स्थान प्राप्त किया है, उसने 474 अंक हासिल किए हैं.

  1. MP Board 10th-12th Result: स्कूल शिक्षा मंत्री का स्टडेंट्स को संदेश, निराशा से न हों परेशान...ये आखिरी मौका नहीं है
  2. आज आएगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, छात्र यहां देख सकेंगे परीक्षा परिणाम
  3. UPSC 2022 Exam Result: मात्र 6 घंटे की पढ़ाई से जबलपुर की सृष्टि ने पाया अपना लक्ष्य, UPSC में हासिल की 165वीं रैंक

फेल होने वाले छात्रों को दोबारा मौका: वहीं फेल होने वाले छात्र राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाकर अपने फॉर्म दोबारा भर सकेंगे. मध्य प्रदेश में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी. वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई और 2023 की 1 अप्रैल को समाप्त हुई थी. बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित हुआ है. पहले कई सालों तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग तारीखों पर घोषित होता था.

10वीं का रिजल्ट-
63.9% परीक्षार्थी हुए पास
छात्र-60.27%
छात्रा- 66.47%
पिछले साल से बेहतर

12वीं का रिजल्ट-
55.2% परीक्षार्थी हुए पास
छात्र- 52%
छात्रा- 58%
पिछले साल से कम परिणाम

Last Updated : May 25, 2023, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.