ETV Bharat / state

MP BJP Campaign : नगरीय निकाय चुनाव जीतने के लिए BJP का विजय संकल्प अभियान शुरू

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने शंखनाद कर दिया है. BJP प्रदेश के 65 हजार बूथों पर शुक्रवार से एक साथ बूथ विजय संकल्प अभियान शुरू करने जा रही है. (MP BJP victory resolution campaign started) (Campaign For win urban body elections) (BJP workers will also contact beneficiaries)

चुनाव जीतने के लिए BJP का विजय संकल्प अभियान
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 11:39 AM IST

भोपाल। बीजेपी कार्यकर्ता शुक्रवार से 65 हजार बूथों पर बूथ विजय का संकल्प लेंगे. विजय संकल्प अभियान के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान वार्ड 47 में पहुंचे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी भोपाल में वार्ड 25 में बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत शामिल होंगे.

Jila Panchayat Election: कांग्रेस ने जारी की महापौर प्रत्याशियों की पहली सूची, 15 नाम शामिल, रतलाम की लिस्ट बाद में

विजय संकल्प अभियान की शुरुआत : बीजेपी कार्यकर्ता हितग्रहियों से भी संपर्क करेंगे. कार्यकर्ताओं से सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास, जनता के कल्याण, नगरों एवं गांवों के विकास के लिए केवल भाजपा ने ही कार्य किया है. कांग्रेस ने प्रदेश को तबाह और बर्बाद किया था. हमने पुर्ननिर्माण कर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की राह पर आगे बढाने का काम किया है. विकास का यह क्रम निरंतर चलता रहेगा. (MP BJP victory resolution campaign started) (Campaign For win urban body elections) (BJP workers will also contact beneficiaries)

भोपाल। बीजेपी कार्यकर्ता शुक्रवार से 65 हजार बूथों पर बूथ विजय का संकल्प लेंगे. विजय संकल्प अभियान के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान वार्ड 47 में पहुंचे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी भोपाल में वार्ड 25 में बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत शामिल होंगे.

Jila Panchayat Election: कांग्रेस ने जारी की महापौर प्रत्याशियों की पहली सूची, 15 नाम शामिल, रतलाम की लिस्ट बाद में

विजय संकल्प अभियान की शुरुआत : बीजेपी कार्यकर्ता हितग्रहियों से भी संपर्क करेंगे. कार्यकर्ताओं से सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास, जनता के कल्याण, नगरों एवं गांवों के विकास के लिए केवल भाजपा ने ही कार्य किया है. कांग्रेस ने प्रदेश को तबाह और बर्बाद किया था. हमने पुर्ननिर्माण कर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की राह पर आगे बढाने का काम किया है. विकास का यह क्रम निरंतर चलता रहेगा. (MP BJP victory resolution campaign started) (Campaign For win urban body elections) (BJP workers will also contact beneficiaries)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.