भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Mohan Bhagwat से मुलाकात की और उसके बाद अचानक सभी मंत्रियों को भोपाल तलब किया गया है. सबसे कहा गया है कि विकास यात्रा को छोड़कर सभी मंत्रियों को 19 फरवरी की सुबह हर हाल में भोपाल पहुंचना है. सभी को भोपाल 12 घंटे रहने के लिए भी कहा गया है. शिवराज सिंह के इस ऐलान के बाद सत्ता के गलियारे में सनसनी फैल गई है.
कैबिटनेट मीटिंग भी 19 को होगीः शिवराज सिंह के उक्त ऐलान के बाद यह माना जा रहा है कि 19 फरवरी को सुबह 9 से रात 9 बजे तक सभी मंत्रियों को भोपाल रहना होगा. रविवार की छुट्टी के दिन कैबिनेट की बैठक भी रखी गई है. इसे लेकर अब अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि विकास यात्रा में जनता का गुस्सा मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ देखा जा रहा है. हो सकता है सभी मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों का रिपोर्ट कार्ड दिखाया जाए. मोहन भागवत से मुलाकात के बाद अचानक मंत्रियों को भोपाल बुलाए जाने के पीछे बड़ी वजह एक यह भी मानी जा रही है. नागपुर में संघ पदाधिकारियों से भी मुख्यमंत्री ने मुलाकात की है. संघ के सर्वे पर भी चर्चा हुई है. संघ की रिपोर्ट के बाद सीएम ने मंत्रियों को अचानक भोपाल बुलाया है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत मालवा के 4 दिन के दौरे पर, आज उज्जैन में शिवराज सिंह कर सकते हैं मुलाकात
सभी मंत्रियों के साथ शिवराज करेंगे पौधारोपणः सीएम के पौधारोपण अभियान के पूरे 2 साल हो रहे हैं. अपने विशेष संकल्प के साथ शिवराज रोज पौधा लगा रहे हैं. 19 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पौधारोपण संकल्प के 2 साल पूरे हो रहे हैं. 2021 में मां नर्मदा जयंती से सीएम शिवराज ने प्रतिदिन 1 पौधा लगाने का संकल्प लिया था. अब वे 3 पौधे प्रतिदिन लगा रहे हैं. 19 फरवरी को अपने संकल्प के 2 साल पूरे होने पर शिवराज सभी मंत्रियों के साथ स्मार्टसिटी पार्क में पौधारोपण भी करेंगे.
विकास यात्रा की समीक्षा होगी और फीड बैक लेंगेः पांच फरवरी से 25 फरवरी तक सीएम के निर्देशन पर प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रहीं हैं. इस विकास यात्रा में ऐसे किस्से सामने आ रहे हैं, जिसका निगेटिव इंपैक्ट दिख रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज अपने मंत्रियों से यात्रा का फीडबैक तो लेंगे ही साथ में यात्रा की समीक्षा के दौरान कुछ टिप्स भी देते दिखाई देंगे. यात्रा के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा रहा है.
मंत्रियों के साथ रात्रिभोज भी होगाः 19 को मुख्यमंत्री शिवराज अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ डिनर भी करेंगे. उन्होंने सभी को रात्रि भोज के लिए भी आमंत्रित किया है. इस भोज में बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल होंगे. यहां भी मंत्रियों के साथ-साथ बीजेपी नेताओं से भी विकास यात्रा पर चर्चा होगी. भोजन के पहले यात्रा को लेकर बैठक भी रखी गई है. इस अहम बैठक का असर चुनाव के टिकटों पर भी पड़ने की संभावना है. खासकर निगेटिव रिपोर्ट वाले मंत्री, विधायकों पर संकट गहराने की संभावना अधिक है.
सीएम ने RSS प्रमुख से की मुलाकात, संघ ने आरिफ मसूद के प्रदर्शन पर जताई नाराजगी
विकास यात्रा में कई जगह झेलना पड़ा भारी विरोधः मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की विकास यात्रा के दौरान काफी विरोध देखने को मिल रहा है. यात्रा के तहत ग्रामीण इलाकों में निकले भाजपा नेताओं को कहीं काले झंडे दिखाए जा रहे हैं तो कहीं किसान कपड़े उतारकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बुरहानपुर जिले में भाजपा विधायक के लापता होने के पोस्टर लगाए गए तो कहीं विकास यात्रा के रथ को ट्रैक्टर से खींचने की तस्वीर सामने आईं हैं. कई जगह हितग्राहियों ने योजनाओं की सच्चाई मंत्री और विधायक के सामने बता दी. वहीं अशोकनगर में मंत्री जी के कुर्ते में खुजली का पाउडर डाल दिया गया. कई जगह बीजेपी के विधायकों का दर्द जनता के सामने निकल पड़ा. मंत्रियों को ये जताना पड़ रहा है कि यात्रा में कई लोग अड़चने पैदा कर रहे हैं. इस तरह की तस्वीरों से सरकार के सामने संकट खड़ा हो रहा है.