भोपाल। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. ऐसे में भला बीजेपी कैसे पीछे रह सकती है. कमलनाथ के आशीर्वाद लेने के 2 दिन बाद ही खजुराहो सांसद वीडी शर्मा भी बागेश्वर धाम से आशीर्वाद लेने उनके धाम जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि, वे हनुमान भक्त हैं भगवान को प्रणाम करने गए थे, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र की मांग पर कह दिया था कि देश संविधान के अनुसार चलेगा.
भक्तों का अट्रैक्शन: राजनेताओं का सीधा गणित वोट बैंक साधने का होता है. इन्हें पता है कि, इस वक्त बागेश्वर धाम के भक्त लाखों में हैं और ऐसे में खुद को उनकी शरण में लाने से भक्तों का अट्रैक्शन नेता की तरफ भी होगा. लिहाजा कोई भी दल का नेता हो, बागेश्वर धाम में माथा जरूर टेकने जा रहा है. क्योंकि इस वक्त धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का परचम जमकर लहरा रहा है.
लाखों भक्त पहुंच रहे बागेश्वर धाम: चुनावी बिसात बिछाने और बाबा से आशीर्वाद लेने पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बागेश्वर से आशीर्वाद लिया और अब उसी क्षेत्र के सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी शिवरात्रि के मौके पर हनुमत कथा और कन्या विवाह महोत्सव में शामिल होंगे. बागेश्वर धाम इस वक्त सुर्खियों में है और लोगों को पर्ची दिखाकर रोज अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा रहे हैं. नेता भी इसी रणनीति के तहत बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.
सोमवार को कमलनाथ पहुंचे. इनके बाद बुधवार को वी.डी शर्मा बागेश्वर धाम पहुंचेंगे.
कमलनाथ पर आरोप: कमलनाथ के बागेश्वर धाम पहुंचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, उनके नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह बागेश्वर धाम पर आरोप लगा रहे हैं. क्या कमलनाथ कांग्रेस अध्यक्ष के नाते बागेश्वर धाम के संबंध में नेता प्रतिपक्ष द्वारा दिए गए बयान को लेकर प्रदेश की जनता से माफी मांगेंगे? शर्मा ने कहा कि, प्रदेश की जनता कांग्रेस के नेताओं के दोहरे चरित्र और कांग्रेस की दोगली प्रवृत्ति को भलीभांति जानती है. प्रदेश की जनता कमलनाथ से पूछना चाहती है कि क्या वह इस दोहरे चरित्र के लिए माफी मांगेंगे?.