भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि विपक्ष के विधायक आरिफ अकील की गुंडागर्दी को ठिकाने लगाने वाले हैं. आरिफ मसूद की भी गुंडागर्दी को तो हम ठिकाने लगाएंगे ही. बता दें कि मुख्यमंत्री और दोनों उप मुखमंत्रियों ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इस देश के अंदर गारंटी की गारंटी पीएम मोदी हैं. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम सीएम मोहन यादव ने करना शुरू कर दिया है. सीएम ने आदिवासियों के लिए तेंदुपत्ता संग्रहको की राशि को 3000 से बढ़ाकर 4000 करने का काम किया. आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बेल निरस्त कराने के आदेश दिए गए.
तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी : कांग्रेस द्वारा लाउड स्पीकर के निर्णय पर उठाए गए सवाल पर वीडी शर्मा का कहना है कि तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी. कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष का निर्णय ना लेने पर कहा कि जो पहले थे, वो मुंह के बल गिर गए. अब बने तो क्या फायदा. वीडी शर्मा ने अब 29 लोकसभा सीटों के लिए बैठकें लेना शुरू कर दिया है. वीडी ने पन्ना प्रमुखों के साथ बैठकें लेना शुरू कर दिया है. चंबल से आने वाले वीडी संघ के करीबी हैं.
ALSO READ: |
विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से : सीएम मोहन यादव ने एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया. प्रदेश में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक का भी निर्णय लिया गया. मांस को खुले में बिना लाइसेंस के बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए लिया गया. एमपी की पहली कैबिनेट ने किसानों के लिए आम जनता के लिए सभी वर्गों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए गए. वहीं, विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से शुरू हो रही है. जो सभी ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में पंहुच रही है.