भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया की गुरुवार को बीजेपी में वापसी हो गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सिद्धार्थ मलैया को बीजेपी कार्यालय में घरवापसी कराई. विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर सिद्धार्थ मलैया के निष्कासन को समाप्त करने का फैसला लिया गया. दमोह जिले में सिद्धार्थ मलैया की वापसी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को सराहा: इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद करता हूं. मोदी है तो मुमकिन है. पहले जब यूक्रेन और रूस के युद्ध में यूक्रेन में भारत के बच्चे फंस गए थे, तब मोदी जी ने यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपति से बात की थी युद्धविराम के लिए और भारतीय बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. सूडान में भी जो भारतीय फंसे थे उनको लेकर सरकार गंभीर थी. प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व की दम पर सूडान से भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया है. जो रह गए हैं, उनको भी सुरक्षित प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निकालने में सफल होंगे.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
दिग्विजय व कमलनाथ पर निशाना : सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना वायरस ने जितना नुकसान पहुंचाया था, उतना ही नुकसान मध्य प्रदेश को दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने पहुंचाया. मुझे तो आश्चर्य होता है कि दिग्विजय सिंह को और कोई वायरस नहीं सूझा. यह तो मोदी जी का कुशल नेतृत्व था कि वैक्सीन बनी और लोगों की जिंदगी बचाने का काम किया गया. कमलनाथ ने तो मध्य प्रदेश को अधर में छोड़ दिया था. पूरे मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद करने का काम दिग्विजय सिंह ने किया. रोड नहीं थी, बिजली नहीं थी.