भोपाल। प्रदेश में 46 नगरपालिका और नगर परिषद में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने टिकट पर मंथन शुरू कर दिया है. साथ ही जिला अध्यक्ष, चुनाव और जिला प्रभारी को साफ निर्देश दिए हैं कि टिकट उन्हें ही दिया जाए जो जीतने वाला कैंडिडेट हो. जहां दिक्कत हो, वहां प्रदेश संगठन की राय भी इस मामले में ली जाएगी.
चुनाव प्रभारियों ने शुरू की बैठक : राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम के बाद प्रदेश में चुनाव वाले 18 जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. कांग्रेस के साथ बीजेपी ने भी टिकट घोषित नहीं किए हैं. इसलिए पार्षद पद के लिए दावेदारी करने वाले भाजपा नेताओं द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर के यहां से नामांकन खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया है. निकाय चुनाव संबंधी बैठक में प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने साफ कहा है कि हर हाल में जीत चाहिए. इसके लिए कैंडिडेट सिलेक्शन के साथ वोटर्स के साथ संवाद भी किया जाएगा.
सिंगरौली की दो नगर परिषद चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार, आम आदमी पार्टी भी रेस में
कैंडीडेट की छवि पर ध्यान दें : पार्टी के पास वोटर्स की जानकारी है और यह भी पता है कि किस क्षेत्र में कौन से वर्ग के वोटर ज्यादा हैं. इसलिए टिकट वितरण में इसे भी ध्यान में रखना है. अपराधी और खराब छवि वालों को टिकट देने से परहेज करने का निर्देश दिया है. चुनाव प्रभारियों की नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव में नियुक्ति किए जाने के बाद इन नेताओं ने संबंधित निकाय में पहुंचकर जिला प्रभारी और पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी की बैठक ली. कहा गया है कि जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर टिकट वितरण में जातीय समीकरण को भी ध्यान में रखा जाए. MP 46 urban body election, BJP meeting Bhopal, Ticket selection Important, Cm shivraj and VD Sharma