भोपाल । मध्य प्रदेश में 19 जून को 3 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव की सीटों पर जीत के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी सिलसिले में बीजेपी ने आज शाम 6 बजे प्रदेश कार्यालय में विधायल दल की बैठक बुलाई है. बैठक में पर्यवेक्षक प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, बीजे पांडा, सीएम शिवराज, वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे.
विधायकों को दी जाएगी मॉकपोल की ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक बैठक में विधायकों को राज्यसभा चुनाव को लेकर मॉकपोल की ट्रेनिंग दी जाएगी.
भाजपा की डिनर डिप्लोमेसी
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निर्दलीय, बसपा और सपा को भाजपा में लाने की रणनीति बनाई. सुरेंद्र सिंह और राजेश शुक्ला भी भोजन में नरोत्तम के साथ दिखे. भूपेंद्र सिंह के साथ राम बाई नजर आईं. दो अन्य निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल और केदार डाबर के भी भाजपा के संपर्क में होने की खबर है. माना जा रहा है कि 19 जून को वोटिंग के दिन सारे निर्दलीय, बसपा और सपा के विधायक भाजपा के पक्ष में जा सकते हैं. दो सीटों पर भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुमेर सिंह सोलंकी को, जबकि कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह व फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी बनाया है.
कौन जीत सकता है तीसरी सीट
प्रदेश में राज्यसभा की 3 में से 1-1 सीट बीजेपी और कांग्रेस को मिलना तय दिख रहा है, लेकिन दोनों पार्टियां तीसरी सीट पर नजर बनाई हुई हैं. यह सीट उसी के खाते में जाएगी जिसे निर्दलीय और अन्य पार्टियों के विधायकों के वोट मिलेंगे.
क्रॉस वोटिंग का सता रहा डर
कांग्रेस के साथ बीजेपी को भी इन चुनावों में क्रॉस वोटिंग का खतरा सता रहा है. विधानसभा में विधायकों के बहुमत का समर्थन बीजेपी के साथ है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कई बार तीसरी सीट पर कांग्रेस का दावा ठोंक चुके हैं. कांग्रेस की नजर बीजेपी के असंतुष्ट विधायकों के साथ अन्य दलों पर टिकी हैं. कुछ महीने पहले तक वे कमलनाथ की सरकार का समर्थन कर रहे थे. गुरूवार शाम को होने वाली बैठक में बीजेपी अपना घर संभालने के साथ दूसरे दलों का समर्थन हासिल करने को लेकर विचार-विमर्श करेगी.
ताजा समीकरण के हिसाब से सीटों का रूख
भाजपा को 107 विधायकों का साथ है. दो निर्दलीय, दो बसपा और एक सपा का भी समर्थन है यानि संख्या होगी 112 विधायक. इस लिहाज से दो सीटें पक्की हैं. वहीं अगर बात कांग्रेस की करें तो पार्टी के 92 विधायक हैं. ऐसे में निर्दलीयों काे समर्थन लेने की कोशिश जारी है, लेकिन संभावना बहुत ही कम है.