भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी अब सभी लोकसभा सीटों पर विकसित भारत एम्बेसडर बनाएगी. यह एंबेसडर लोकसभा क्षेत्र के युवाओं को बनाया जाएगा. जो मोदी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई जिला अध्यक्षों और प्रभारी की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने इसको लेकर निर्देश दिए हैं. बैठक में निर्देश दिए गए की विधानसभा चुनाव में जिन बूथों पर पार्टी को हर का सामना करना पड़ा है. उन पर जीत की रणनीति बनाई जाए. इसको देखते हुए गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में ऐसे तमाम बूथों की समीक्षा की जाएगी.
हारे हुए बूथों और विधानसभाओं की समीक्षा: भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई जिला अध्यक्ष और जिला पदाधिकारी की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने सभी पदाधिकारी को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटने के निर्देश दिए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर व्यापक समीक्षा की गई. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ प्रबंधन को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
जिन बूथों पर बीजेपी चुनाव जीती है, उनको कैसे और बेहतर बनाया जाए. साथ ही जिन बूथों पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिली है, उनमें भाजपा के वोट परसेंट को 51% तक कैसे लाया जाए, इसको लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी. इसके लिए गुरुवार को सभी मोर्चों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है. इसके अलावा जिन विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी चुनाव हारी है, उनके उम्मीदवारों की भी बैठक बुलाई गई है.
विकसित भारत एंबेसडर बनाए जाएंगे: बैठक में तय किया गया कि अगले माह तक सभी लोकसभाओं में लोकसभा चुनाव कार्यालय शुरू कर दिए जाएं. इसके अलावा विकसित भारत एंबेसडर लोकसभा स्तर पर बनाए जाएंगे. इसमें लोकसभा क्षेत्र के युवाओं को ही एंबेसडर बनाया जाएगा. जिनके जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा. बैठक में लोकसभा चुनव की रूपरेखा तैयार की गई और जिला स्तर तक चुनाव को लेकर टॉस्क सौंपे गए हैं.
यहां पढ़ें... |
बैठक में सुनील बंसल एक-एक लोकसभा सीट से जुड़ी रिपोर्ट अपने साथ लेकर पहुंचे. उधर इसके पहले राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने सुबह लोकसभा के कॉल सेंटर प्रभारियों की बैठक की. इसमें उन्होंने कॉल सेंटर के जरिए हुए डेटा कलेक्शल की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर भी बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि केन्द्र की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचना चाहिए.