कटनी। आखिरकार ये राजनीतिक कयास सही निकले कि बीजेपी कटनी महापौर को पार्टी में शामिल करने वाली है. कटनी नगर निगम की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उन्होंने बीजेपी से टिकट न मिलने के कारण भाजपा से बगावत करके चुनाव लड़ा था. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें पाटी से बाहर कर दिया था. अब उनकी बीजेपी में वापसी हो गई है. उनके साथ तीन निर्दलीय पार्षदों ने भी बीजेपी की सदस्यता ली. इसके साथ ही निवाड़ी जिला पंचायत की अध्यक्ष सरोज राय और उनके पुत्र अमित राय ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली.
बीजेपी हेड क्वार्टर में कार्यक्रम : प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में इन्हें बीजेपी में शामिल किया गया. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि प्रीति के मन में विकास का जोश दिखता है और बीजेपी विकास के लिए जानी जाती है. राज्य भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने कहा कि सीएम शिवराज और पार्टी प्रमुख वीडी शर्मा ने दोनों को पार्टी में आने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कटनी नगर निगम के तीन नगरसेवक और निवाड़ी जिला पंचायत के सदस्य अमित राय भी पार्टी में शामिल हुए.
मंच से शिवराज का ऐलान, 2 दिन में नहीं मिला स्वीकृति-पत्र तो CM हेल्पलाइन पर करें शिकायत
भाजपा बड़े हृदय वालों का परिवार : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस मौके पर कहा कि प्रीति सूरी मन, कर्म व विचार के साथ बीजेपी के साथ पहले से हैं. बीजेपी बड़े हृदय वाली पार्टी है. कटनी में विकास के लिए सीएम शिवराज कटिबद्ध हैं. कटनी में रिंग रोड भी जल्द ही बनेगा. महापौर के साथ निर्दलीय पार्षद सुमन माखीजा, डॉ. रमेश सोनी और खुशबू सोनी भी बीजेपी में शामिल हुए. बता दें कि बीजेपी के नगरीय निकाय चुनाव में 10 महापौर जीते थे. पांच स्थान पर कांग्रेस, कटनी में निर्दलीय और सिंगरौली में आम आदमी पार्टी ने महापौर चुनाव जीता था. कटनी महापौर के बीजेपी में शामिल होने पर अब भाजपा के महापौर की संख्या 11 हो गई है.