भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने संगठनात्मक काम शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ कांग्रेस की ओर से उपचुनाव को लेकर कुछ खास तैयारी दिखाई नहीं दे रही है तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता उपचुनाव को लेकर लगातार सक्रिय हैं. राजधानी स्थित बीजेपी कार्यालय में बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है और उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है.
बीजेपी कार्यालय में देर शाम मीडिया मॉनिटरिंग कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर उपचुनाव के लिए गठित चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक भी आयोजित की गई है. बैठक की अध्यक्षता संयोजक भूपेंद्र सिंह ने की है. बैठक में चुनाव की दृष्टि से अनेक विषयों पर व्यापक चर्चा भी वरिष्ठ नेताओं के साथ की गई है.
चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं, उनके प्रत्येक बूथ पर समितियों के पुनर्गठन का कार्य तेजी से संपन्न किया जाएगा. इसके बाद बूथ सम्मेलन, सेक्टर सम्मेलन, मंडल सम्मेलन और तत्पश्चात विधानसभा सम्मेलनों के कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे. प्रबंध समिति ने कमलनाथ सरकार की विफलताओं, जनता के साथ किए गए धोखे और बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर किए गए हमले को पूरी ताकत के साथ उठाने का निर्णय लिया है.
चुनाव प्रचार में कमलनाथ सरकार की विफलताओं को सामने लाने की बात हुई
भारतीय जनता पार्टी पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की जन विरोधी नीतियों को पूरी ताकत के साथ जनता तक ले जाएगी. साथ ही भारतीय जनता पार्टी की 15 साल की सरकार की और फिलहाल के तीन महीने की सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के बीच ले जाने का निर्णय लिया गया है.
इस बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि बीजेपी जनता के बीच जाकर बताएगी कि प्रदेश में जनकल्याणी योजनाओं को कांग्रेस सरकार द्वारा किस प्रकार कुचला गया. वैचारिक रूप से कितने हमले हुए. हमारे कार्यकर्ताओं को किस प्रकार चुन-चुन के डेढ़ साल तक सताया गया.
ये सारे विषय चुनाव में जनता के सामने लाए जाएंगे. प्रबंध समिति ने एक राय से कहा कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने डेढ़ साल में पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया. रेत माफिया, खनन माफिया और शराब माफिया के बढ़ते प्रभाव के कारण पूरे देश में मध्य प्रदेश की छवि खराब हुई. प्रदेश जिस कोरोना संकट में जाकर फंसा, वह भी कांग्रेस सरकार की लापरवाही का परिणाम था.
बैठक में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा हुई
समिति में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई है. बैठक में प्रबंध समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.