भोपाल। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम बुधवार (पांच अगस्त) को आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे. इसका पूजन कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो चुका है.
मंदिर के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय में दीप जलाए गए, जबकि भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भगवान राम की पूजा-अर्चना की है. वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी राम मंदिर निर्माण की पूर्व संध्या पर दीप जलाएं हैं
-
आज सारा देश हर्षो उत्साहित है कि कल प्रधानमंत्री श्री @narendramodi और आरएसएस के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी श्री राम मंदिर के निर्माण की नींव रखेंगे।करीब 500 सालों से इस क्षण का इंतजार सभी लोग कर रहे थे,आइए हम 5 तारीख को सभी देशवासी दीप प्रज्वलित करके इस क्षण का हम स्वागत करें pic.twitter.com/KddnY3Jdrz
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज सारा देश हर्षो उत्साहित है कि कल प्रधानमंत्री श्री @narendramodi और आरएसएस के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी श्री राम मंदिर के निर्माण की नींव रखेंगे।करीब 500 सालों से इस क्षण का इंतजार सभी लोग कर रहे थे,आइए हम 5 तारीख को सभी देशवासी दीप प्रज्वलित करके इस क्षण का हम स्वागत करें pic.twitter.com/KddnY3Jdrz
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 4, 2020आज सारा देश हर्षो उत्साहित है कि कल प्रधानमंत्री श्री @narendramodi और आरएसएस के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी श्री राम मंदिर के निर्माण की नींव रखेंगे।करीब 500 सालों से इस क्षण का इंतजार सभी लोग कर रहे थे,आइए हम 5 तारीख को सभी देशवासी दीप प्रज्वलित करके इस क्षण का हम स्वागत करें pic.twitter.com/KddnY3Jdrz
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 4, 2020
वहीं मध्यप्रदेश बीजेपी ने एक ट्वीट में लिखा कि 'आज सारा देश उत्साहित है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर के निर्माण की नींव रखेंगे. करीब 500 सालों से इस क्षण का इंतजार सभी लोग कर रहे थे, आइए हम 5 तारीख को सभी देशवासी दीप प्रज्वलित करके इस क्षण का हम स्वागत करें'.
-
#5_अगस्त_भगवा_दिवस को श्री राम जी के मंदिर के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर भाजपा प्रदेश श्री @vdsharmabjp और मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने चिरायु अस्पताल में भगवान श्री राम की आराधना और पूजन की। pic.twitter.com/2mub6VaXAd
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#5_अगस्त_भगवा_दिवस को श्री राम जी के मंदिर के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर भाजपा प्रदेश श्री @vdsharmabjp और मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने चिरायु अस्पताल में भगवान श्री राम की आराधना और पूजन की। pic.twitter.com/2mub6VaXAd
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 4, 2020#5_अगस्त_भगवा_दिवस को श्री राम जी के मंदिर के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर भाजपा प्रदेश श्री @vdsharmabjp और मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने चिरायु अस्पताल में भगवान श्री राम की आराधना और पूजन की। pic.twitter.com/2mub6VaXAd
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 4, 2020