भोपाल/ग्वालियर। मघ्यप्रदेश बीज विकास निगम के अधिकारी संजीव कुमार को सोमवार देर रात ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने भोपाल से गिरफ़्तार किया. क्राइम ब्रांच उसको लेकर ग्वालियर रवाना हो गई. इस अधिकारी ने छात्राओं के साथ शर्मनाक हरकत की थी. उसने छात्राओं से कहा था कि उनका सिलेक्शन हो जाएगा लेकिन उसे बदले में क्या मिलेगा. इसके बाद उसने छात्राओं को मैसेज करके एक रात साथ में बिताने की डिमांड की. एक छात्रा ने परिजनों को साथ लेकर इसकी शिकायत पुलिस से की. ग्वालियर एसएपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीआर के लिए डिमांड की जाएगी, ताकि अन्य पहलुओं से भी पर्दा उठ सके.
-
घोर निंदनीय और अमर्यादित कृत्य करने वाले बीज निगम के प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी संजीव कुमार तंतुवाय की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं हैं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऐसा हीन कार्य करने वाले किसी भी शख्स को शासकीय सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है: CM@DrMohanYadav51
">घोर निंदनीय और अमर्यादित कृत्य करने वाले बीज निगम के प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी संजीव कुमार तंतुवाय की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं हैं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 15, 2024
ऐसा हीन कार्य करने वाले किसी भी शख्स को शासकीय सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है: CM@DrMohanYadav51घोर निंदनीय और अमर्यादित कृत्य करने वाले बीज निगम के प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी संजीव कुमार तंतुवाय की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं हैं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 15, 2024
ऐसा हीन कार्य करने वाले किसी भी शख्स को शासकीय सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है: CM@DrMohanYadav51
छात्राओं के इंटरव्यू लिए : गौरतलब है कि मध्यप्रदेश बीज विकास निगम के अधिकारी संजीव कुमार ने ग्वालियर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छात्राओं के इंटरव्यू लिए थे. संजीव ने दो छात्राओं से नौकरी के बदले गंदी शर्त रखी. इसकी शिकायत रीवा की एक छात्रा ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच में की थी. मामला सामने आने के बाद संजीव कुमार को शोकाज नोटिस जारी किया गया था. वहीं एमपी बीज निगम अध्यक्ष ने संजीव कुमार को बर्खास्त करने के निर्देश दिए.
इंटरव्यू के बाद कॉल किया : तीनों छात्राओं को संजीव ने कॉल किया था. उसने उनसे कहा कि अगर वह उसकी इच्छा पूरी कर देंगी तो नौकरी लगवा सकता है. दो छात्राओं ने उसका मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया. तीसरी छात्रा के पास बार-बार कॉल आ रहा था. छात्रा ने परेशान होकर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की. एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने क्राइम ब्रांच प्रभारी अमर सिंह शिकरवार को कार्रवाई के आदेश दिए. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. क्राइम ब्रांच ने आइपीसी की धारा 354 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया.
ALSO READ: |
सीएम ने जताई नाराजगी : सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस मामले को घोर निंदनीय और अमर्यादित बताया है. अपने फेसबुक अकाउंट पर सीएम ने लिखा है कि बीज निगम के प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी संजीव तंतुवे की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि ऐसा हीन कार्य करने वाले किसी भी शख्स को शासकीय सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है. सीएम मोहन यादव ने एक्स पर यही बात लिखी. उधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें. कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है.