ETV Bharat / state

टाइगर स्टेट के बाद MP बना तेंदुआ स्टेट, लेपर्ड को रास आया देश का दिल - Number of leopard in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट के बाद अब लेपर्ड स्टेट भी बन गया है. सन 2018 की स्थिति में जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में 3421 तेंदुए है. इस लिहाज से मध्य प्रदेश में तेंदुआ की संख्या कर्नाटक और महाराष्ट्र से ज्यादा है.

MP becomes Leopard State
MP बना तेंदुआ स्टेट
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 3:56 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट के बाद अब लेपर्ड स्टेट भी बन गया है. बाघों के बाद अब मध्य प्रदेश में देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा तेंदुए हैं. सन 2018 की स्थिति में जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में 3421 तेंदुए है. इस लिहाज से मध्य प्रदेश ने अब तेंदुआ की संख्या में कर्नाटक और महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है. देशभर में तेंदुआ की तादात में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.

MP becomes Leopard State
तेंदुआ
टाइगर के बाद लेपर्ड स्टेट बना मध्य्प्रदेशकेंद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक देश में तेंदुओं की कुल संख्या 12852 हो गई है. इसमें से सबसे ज़्यादा 3421 तेंदुए मध्य प्रदेश में हैं. इस हिसाब से देश के एक चौथाई तेंदुए मध्य प्रदेश के जंगलों में मौजूद हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तेंदुए की आबादी पर रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में मध्य प्रदेश का नाम सबसे ज्यादा तेंदुए की संख्या वाले राज्य में शामिल है.

कर्नाटक और महाराष्ट्र हम से पीछे

सोमवार जारी रिपोर्ट के हिसाब से मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 3421 तेंदुए पाए गए हैं, जबकि कर्नाटक में 1783 और महाराष्ट्र में 1690 तेंदुए पाए गए हैं. इस लिहाज से मध्यप्रदेश में कर्नाटक और महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है. देशभर में तेंदुए की तादाद में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं मध्यप्रदेश में तेंदुए की तादाद में 80 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

MP becomes Leopard State
MP बना तेंदुआ स्टेट

साल 2014 में प्रदेश में थे 1817 तेंदुए

देशभर में इससे पहले साल 2014 में तेंदुए की गणना की गई थी. उस वक्त मध्यप्रदेश में 1817 तेंदुए मिले थे. लेकिन साल 2018 की स्थिति में अब इनकी संख्या 3421 हो गई है. साल 2000 की बात करें तो मध्यप्रदेश में 3600 के लगभग तेंदुए थे. लेकिन अब मध्यप्रदेश में तेंदुए की संख्या में 80 फ़ीसदी से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. इस लिहाज से मध्य प्रदेश अब टाइगर स्टेट के बाद लेपर्ड स्टेट भी बन गया है.

MP becomes Leopard State
तेंदुआ

वन मंत्री विजय शाह ने दी बधाई

देशभर में तेंदुए की संख्या में प्रदेश को पहला स्थान मिलने के बाद मध्य प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने प्रदेश वासियों और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, यह प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है.

MP becomes Leopard State
तेंदुआ

पुनर्वास की तैयारी शुरू

वन विभाग के सामने अब ये समस्या हो गयी है कि बाघों और तेंदुए के इस बड़े कुनबे को संभालें कैसे. जिस कारण वन विभाग अब नए वन क्षेत्र की तरफ रुख करता नजर आ रहा है. वहीं राज्य सरकार ने नए वन क्षेत्र चिन्हित कर वहां बाघों और तेंदुए के पुनर्वास की तैयारी शुरू कर दी है.

भोपाल। मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट के बाद अब लेपर्ड स्टेट भी बन गया है. बाघों के बाद अब मध्य प्रदेश में देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा तेंदुए हैं. सन 2018 की स्थिति में जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में 3421 तेंदुए है. इस लिहाज से मध्य प्रदेश ने अब तेंदुआ की संख्या में कर्नाटक और महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है. देशभर में तेंदुआ की तादात में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.

MP becomes Leopard State
तेंदुआ
टाइगर के बाद लेपर्ड स्टेट बना मध्य्प्रदेशकेंद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक देश में तेंदुओं की कुल संख्या 12852 हो गई है. इसमें से सबसे ज़्यादा 3421 तेंदुए मध्य प्रदेश में हैं. इस हिसाब से देश के एक चौथाई तेंदुए मध्य प्रदेश के जंगलों में मौजूद हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तेंदुए की आबादी पर रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में मध्य प्रदेश का नाम सबसे ज्यादा तेंदुए की संख्या वाले राज्य में शामिल है.

कर्नाटक और महाराष्ट्र हम से पीछे

सोमवार जारी रिपोर्ट के हिसाब से मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 3421 तेंदुए पाए गए हैं, जबकि कर्नाटक में 1783 और महाराष्ट्र में 1690 तेंदुए पाए गए हैं. इस लिहाज से मध्यप्रदेश में कर्नाटक और महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है. देशभर में तेंदुए की तादाद में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं मध्यप्रदेश में तेंदुए की तादाद में 80 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

MP becomes Leopard State
MP बना तेंदुआ स्टेट

साल 2014 में प्रदेश में थे 1817 तेंदुए

देशभर में इससे पहले साल 2014 में तेंदुए की गणना की गई थी. उस वक्त मध्यप्रदेश में 1817 तेंदुए मिले थे. लेकिन साल 2018 की स्थिति में अब इनकी संख्या 3421 हो गई है. साल 2000 की बात करें तो मध्यप्रदेश में 3600 के लगभग तेंदुए थे. लेकिन अब मध्यप्रदेश में तेंदुए की संख्या में 80 फ़ीसदी से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. इस लिहाज से मध्य प्रदेश अब टाइगर स्टेट के बाद लेपर्ड स्टेट भी बन गया है.

MP becomes Leopard State
तेंदुआ

वन मंत्री विजय शाह ने दी बधाई

देशभर में तेंदुए की संख्या में प्रदेश को पहला स्थान मिलने के बाद मध्य प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने प्रदेश वासियों और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, यह प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है.

MP becomes Leopard State
तेंदुआ

पुनर्वास की तैयारी शुरू

वन विभाग के सामने अब ये समस्या हो गयी है कि बाघों और तेंदुए के इस बड़े कुनबे को संभालें कैसे. जिस कारण वन विभाग अब नए वन क्षेत्र की तरफ रुख करता नजर आ रहा है. वहीं राज्य सरकार ने नए वन क्षेत्र चिन्हित कर वहां बाघों और तेंदुए के पुनर्वास की तैयारी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.