भोपाल। मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का अंतिम शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से होगा. 5 दिवसीय इस सत्र में सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी. इसके साथ ही नगर पालिक विधि संशोधन, लोक सुरक्षा विधेयक सहित अन्य संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे. विधानसभा सचिवालय ने रविवार को सत्र बुलाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी. प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव होगा. दिसंबर में 16वीं विधानसभा का गठन होगा.सदस्यों की शपथ के लिए सत्र बुलाया जाएगा, लेकिन इसमें अन्य कोई शासकीय कार्य नहीं होगा. फरवरी-मार्च 2023 में होने वाले बजट सत्र से विधिवत कार्य प्रारंभ होगा. इस बजट में विभाग ने 785 करोड़ रुपए सरकार से मांगे हैं. इसके अलावा 85 करोड़ रुपए निकाय अपनी ओर से खर्च करेंगे.
सड़कों के नवीनीकरण का काम: जनवरी से जून और फरवरी से अक्टूबर तक के बीच सड़कों का काम चलेगा. शहरी क्षेत्रों की 1100 किमी सड़कों के नवीनीकरण का काम जनवरी से जून 2023 के बीच किया जाएगा. फरवरी से अक्टूबर 2023 के बीच 628 किमी सड़कों के मजबूती करण का काम विभाग करेगा. 1135 किमी सड़कों के पैचवर्क का काम भी किया जा रहा है. इसकी अपडेट रोज विभाग द्वारा जिलों और संभागों से मांगी जा रही है.
प्रदेश की सड़कें खस्ताहाल: प्रदेश में शहरी क्षेत्र की करीब 4300 किमी सड़कों का रेस्टोरेशन अभी बाकी है. इसमें से 2350 किमी सड़कों को जल प्रदाय और 2030 किमी सड़क की सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदने का काम किया गया है. अमृत 1.0 और एमपी अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन की परियोजनाओं में खोदी गई इन सड़कों के रेस्टोरेशन को लेकर नगरीय विकास और आवास विभाग काम कर रहा है.
MP Budget 2022: रोजगार की आस में प्रदेश का युवा, जानिए बजट से युवाओं की उम्मीदें
4300 किमी सड़कें अभी भी खुदी पड़ी: अमृत योजना के अंतर्गत नगर निगम, नगरपालिका और नगर निगम परिषदों की 6300 किमी सड़क जल प्रदाय और 4680 किमी सड़क सीवरेज के चलते खोदी गई थी. इन सड़कों के रेस्टोरेशन को लेकर विभाग की सख्ती के बाद अब तक जलप्रदाय के लिए खोदी गई 6500 किमी सड़क और सीवरेज लाइन के लिए खोदी गई 3500 सड़क का रेस्टोरेशन किया गया है. इसी तरह एमपीयूडीसी द्वारा संचालित परियोजनाओं में 980 किमी सड़कों का रेस्टोरेशन बाकी है.