भोपाल। विधानसभा के पहले दिन सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की चर्चा के दौरान कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के बीच हास-परिहार देखने को मिला. संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पढ़े-लिखे डॉक्टर हैं, लेकिन वह पढ़-लिखकर ही बने हैं, इस बात को मैं बिलकुल नहीं मानता. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐसा लगता है, जैसे वे नकल करके डॉक्टर बने हों, वह पढ़ते क्यों नहीं है. जवाब में डॉ. गोविंद सिंह ने कहा क्रीम लगाते हो, मसाज कराते हो, पार्लर जाते हों, मैं तो गांव का आदमी हूं, आप बताओ कौन से पार्लर जाते हो.
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शुरू हुआ हास-परिहास: दरअसल विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष से उनके समक्ष अविश्वास प्रस्ताव रखे होने की बात कही. संसदीय कार्यमंत्री इसे ठीक से सुन नहीं पाए और शून्यकाल के दौरान उन्होंने इस बारे में पूछा नरोत्तम मिश्रा ने कहा विपक्ष ने आरोप पत्र नहीं दिया है. जिस पर नरोत्तम ने तंज कसते हुए कहा कि वे पढ़े-लिखे हैं, पढ़-लिखकर डॉक्टर बने हैं या नकल करके बने हैं. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा मैंने 13 दिसंबर को विधिवत अविश्वास की सूचना दी थी. आज 40-50 विधायकों के हस्ताक्षर कराकर सदन के पहले प्रस्तुत कर दिए गए है. संसदीय कार्य मंत्री पहले जानकारी ले लें. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा अविश्वास प्रस्ताव का आरोप पत्र 11:50 पर प्राप्त हुआ है. वहीं केपी सिंह कक्का जू ने इस सत्र की बैठकों में विधायकों के अनुपस्थित रहने की सूचना दी.
नरोत्तम मिश्रा से पूछा कौन से पार्लर जाते हो: इसके बाद नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि उम्र हावी हो रही है, कोई दिक्कत हो तो पड़ोस से (यानी कमलनाथ) टॉनिक लिया करो. डॉ. गोविंद सिंह ने जवाब में नरोत्तम मिश्रा से कहा कि क्रीम लगाते हो, मसाज कराते हो, पार्लर जाते हो, मैं तो गांव का आदमी हूं. आप माल-टाल खाते हो. इसके बाद कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह ने नरोत्तम मिश्रा से पूछा यह तो बता दो कि कौन से पार्लर जाते हो, बहुत लोगों को जिज्ञासा है. जवाब में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि माई के दरबार में जाता हूं कभी आकर देखो, आपकी तो रिश्तेदारी है, माथा टेक लिया करो, आपके लिए ठीक रहेगा.
अविश्वास प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन: अविश्वास प्रस्ताव के विषय से शुरू हुए हास-परिहास को बढ़ता देख नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह विषय दूसरी तरफ ले जा रहे हैं, मेरा यही अनुरोध है कि हमने विधिवत और समय के पहले अविश्वास प्रस्ताव दिया है, आप इसे कब ले रहे हैं. जवाब में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि प्रस्ताव मेरे पास आ गया है फिलहाल यह विचाराधीन है.