भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता मध्यप्रदेश में दौरे कर रहे हैं, पीएम मोदी और अमित शाह के विन्ध्य दौरे के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी विंन्ध्य का दौरा करेंगी, वे यहां कई सभाएं भी करेंगी. इसके अलावा प्रियंका गांधी ग्वालियर-चंबल इलाके में भी जाएंगी, प्रदेश कांग्रेस प्रिंयका गांधी के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है. माना जा रहा है कि इस माह के अंत में या अगस्त माह के शुरुआत में दौरे होंगे.
जबलपुर से किया था चुनाव अभियान शुरू: मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान इस बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संभाले हुए हैं, उन्होंने पिछले दिनों जबलपुर से चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था, अब प्रियंका गांधी ग्वालियर-चंबल और विन्ध्य के दौरे पर आने वाली हैं. आगामी चुनाव के लिहाज इस इस क्षेत्र को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, ग्वालियर चंबल इलाके से ही अधिकांश कांग्रेस विधायक टूटकर बीजेपी के साथ गए थे. कांग्रेस नेताओं का आंकलन है कि उपचुनाव में भले ही कांग्रेस को सफलता न मिली हो, लेकिन बीजेपी में ही अंदरूनी विरोध और मौजूदा बीजेपी विधायकों के खिलाफ नाराजगी का फायदा कांग्रेस को मिलेगा.
कांग्रेस का विंध्य और चंबल की सीटों पर फोकस: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ प्रियंका की सभा के लिए ऐसे स्थानों का चयन कर रहे हैं, जहां से इस क्षेत्र की सभी 34 सीटें कवर हो जाएं. इसी तरह विंध्य क्षेत्र में 30 विधानसभा सीटें हैं, कांग्रेस पिछले नगरीय निकाय चुनाव से उत्साहित हैं. इन नतीजों के बाद बीजेपी ने इस क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है, हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है कि "विन्ध्य ही नहीं, पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ नाराजगी है और प्रियंका गांधी के दौरे से पार्टी को काफी फायदा होने वाला है." बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर पहले चरण में सभा करेंगी, इसके लिए प्रोग्राम तैयार किया जा रहा है.
कांग्रेस ने बुलाई बैठक: कांग्रेस ने मंगलवार को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाई है, इसमें कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी सहित तमाम बडे़ नेता शामिल होंगे. बैठक में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल भी मौजूद होंगे.