Congress Candidates List: विधानसभा 2023 के लिए कांग्रेस ने 3 राज्यों यानि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलांगना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, ये कांग्रेस की पहली लिस्ट है. इस लिस्ट में पार्टी ने मध्यप्रदेश में 144 सीटों पर, छत्तीसगढ़ में 30 सीटों पर और तेलंगाना में 55 सीटों पर दांव खेला है, जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनावी मौदान में हुंकार भरेंगे.
एमपी से इन नामों पर लगी मुहर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, छिंदवाड़ा से चुनाव लडेंगें, इसके साथ ही गोविंद सिंह लाहर से, इंदौर 1 से संजय शुक्ला को उतारा है. इंदौर 2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू तो इंदौर 4 से राजा मधवानी चुनावी मौदान में हैं. इसके अलावा शिवपुरी से केपी सिंह दावेदारी कर रहे हैं, तो वहीं सीएम शिवराज को बुधनी में एक्टर विक्रम मस्ताल टक्कर देते नजर आएंगे. बता दें कि इस लिस्ट में कांग्रेस ने कई ऐसे लोगों को टिकट दिए हैं, जो 2018 में कांग्रेस की सरकार में मंत्री बने थे. फिलहाल कांग्रेस की सेना आगामी चुनाव में क्या रंग लाएगी ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन कांग्रेस ने अगली लिस्ट के लिए जिज्ञासा बढ़ा दी है.
बता दें कि जब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक के दूसरे फेज का लोकार्पण किया था तो कांग्रेस की ओर से बयान दिया गया था कि "पितृपक्ष में शुभ कार्य नहीं किए जाते, इसलिए कांग्रेस तो लिस्ट भी नवरात्रि में जारी करेगी." फिलहाल आज नवरात्रि के पहले ही दिन कांग्रेस ने लिस्ट जारी करते हुए एमपी में 144 नामों पर मुहर लगाकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है.