बालाघाट। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साले और कांग्रेस नेता संजय सिंह मसानी ने बयान दिया है कि पूरे प्रदेश में बदलाव का माहौल है. उनका कहना है कि इस बार मतदाता वोटिंग का रिकार्ड बना रहा है और एमपी में सत्ता बदलने जा रही है. संजय सिंह ने दावा किया है कि भारी बहुमत से एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. संजय सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद ये बयान दिया.
जा रही है जीजा जी की सरकार: सीएम शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इस बार बदलाव की आंधी है. उन्होंने मालवा-निमाड़, महाकौशल, विंध्य, ग्वालियर-चंबल, मध्य हर इलाके के जिलों के नाम गिनाते हुए कहा कि हर तरफ से वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. वोटर बदलाव के लिए वोट कर रहा है. संजय सिंह ने कहा कि अभी वोटिंग में समय है. आप देखेंगे कि इस बार वोटर वोटिंग का भी रिकार्ड बनाएगा. उन्होंने कहा कि ये मतदान परिवर्तन के लिए है. एमपी में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.
2018 में कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं मसानी: संजय मसानी ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले 2018 में ही कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी. उस समय मसानी ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. कमलनाथ ने भी उनकी सदस्यता के साथ ही पार्टी में उनमें प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिया था. प्रचार-प्रसार की जवाबदारी भी उन्हें सौंपी गई थी. संजय मसानी 2018 के विधआनसभा चुनाव में बालाघाट की बारासिवनी सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं. तीसरे नंबर पर रहे थे. उनका ये बयान काफी चर्चित हुआ था कि प्रदेश को शिवराज नहीं कमलनाथ की जरुरत है.