भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान में उतरे बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों से ज्यादा मालदार उनकी पत्नियां हैं. जनता की सेवा करते हुए भले ही नेताजी की संपत्ति मामूली बढ़ी हो या फिर घट गई हो, लेकिन कई प्रत्याशियों की पत्नियों की संपत्ति पति से ज्यादा बढ़ गई है. इसका खुलासा प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए अपने शपथ पत्र से हुआ है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 3748 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं. इनमें बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी सहित कई दूसरी पार्टियां के उम्मीदवार और निर्दलीय शामिल हैं. चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के कई चर्चित चेहरे फिर चुनावी मैदान में हैं. ऐसे ही चुनिंदा नेताओं की जानकारी.
शिवराज से ज्यादा साधना की संपत्ति: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति पिछले 5 सालों में घट गई है, जबकि उनके मुकाबले उनकी पत्नी साधना सिंह की संपत्ति 89 लाख रुपए बढ़ गई.
शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति - 3 करोड 21 लाख
साधना सिंह की संपत्ति - 5 करोड़ 41 लाख रुपए
कमलनाथ से ज्यादा अलका नाथ की संपत्ति: कांग्रेस से सीएम पद के दावेदार कमलनाथ करोड़पति प्रत्याशी हैं. कमलनाथ की कुल संपत्ति 160 करोड़ रुपए से ज्यादा हैं. कमलनाथ और उनकी पत्नी अलका नाथ की संपत्ति में 9 करोड़ का अंतर है. अलका नाथ के पास कमलनाथ से ज्यादा चल संपत्ति है, तो कमलनाथ के पास अचल संपत्ति ज्यादा है. कमलनाथ की कुल चल संपत्ति 7 करोड़ रुपए है, जबकि पत्नी अलका नाथ की चल संपत्ति 45 करोड़ 95 लाख है.
प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय भी पिछड़े: चुनाव मैदान में उतरे केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी पुष्पलता पटेल के पास है. प्रहलाद पटेल की कुल संपत्ति 2 करोड़ से ज्यादा है, जबकि पत्नी की संपत्ति उनसे दोगुनी यानी 4 करोड़ 20 लाख रुपए है. बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी की है. कैलाश की कुल चल संपत्ति 70.66 लाख, जबकि पत्नी की चल संपत्ति 91.93 लाख है. वहीं कैलाश की अचल संपत्ति 2.76 करोड़ की, जबकि पत्नी की अचल संपत्ति 10 करोड़ से ज्यादा की है.
धनलक्ष्मी नरोत्तम मिश्रा की पत्नी: शिवराज सरकार में मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी पत्नी से संपत्ति के मामले में पिछडे़ हुए हैं. उनकी कुल चल संपत्ति 3 करोड़ 92 लाख रुपए दिखाई गई है. जबकि पत्नी सरोज सिंह की चल संपत्ति 12 करोड़ से ज्यादा की है. इसी तरह भूपेन्द्र सिंह की कुल अचल संपत्ति 24 करोड़ की है, जबकि पत्नी की संपत्ति 51 करोड़ से ज्यादा की है. सरकार में गृहमंत्री और दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा भी संपत्ति के मामले में पत्नी से पीछे है. हालांकि पत्नी गृहणी हैं, और माननीय की आजीविका का साधन कृषि बताया गया है. नरोत्तम मिश्रा की अचल संपत्ति 75 लाख रुपए की बताई गई है. जबकि पत्नी के नाम 30 करोड़ कीमत की अचल संपत्ति है.
कमल पटेल की पत्नी के पास 34 करोड़ की दौलत: सरकार में कृषि मंत्री रहे कमल पटेल की संपत्ति भी पत्नी से कम है. कमल पटेल की पत्नी की आय का जरिया किराया और कृषि कार्य बताया गया है. मंत्री कमल पटेल की कुल चल संपत्ति 17 करोड़ की है, जबकि पत्नी की चल संपत्ति उनसे ठीक दोगुनी यानी 34 करोड़ 17 लाख रुपए. कमल पटेल के पास अचल संपत्ति 27 करोड़ की है, जबकि पत्नी के पास 56 करोड़ की अचल संपत्ति है. पत्नी पर मंत्री से ज्यादा कर्ज भी है. उनकी कुल देनदारी 44 करोड़ दिखाई गई है, जबकि कमल पटेल पर 38 लाख का कर्जा है.
बृजेन्द्र प्रताप सिंह से पत्नी आगे: सरकार में खनिज मंत्री और पन्ना से बीजेपी प्रत्याषी बृजेन्द्र प्रताप सिंह की संपत्ति पत्नी नंदिता सिंह से कम है. बृजेन्द्र प्रताप सिंह की चल संपत्ति 95 लाख बताई गई है, जबकि पत्नी की संपत्ति 12 करोड़ से ज्यादा है. हालांकि अचल संपत्ति बृजेन्द्र प्रताप सिंह के पास ज्यादा है. उनकी कुल अचल संपत्ति 3 करोड़ 19 लाख, जबकि पत्नी की 66 लाख रुपए है.
रामेश्वर शर्मा की संपत्ति पत्नी से कम: भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा की संपत्ति भी पत्नी से कम है. रामेश्वर शर्मा के पास पत्नी से कम अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी के नाम भोपाल के आसपास 4 करोड़ 74 लाख से ज्यादा कीमत की जमीन है. जबकि रामेश्वर शर्मा के पास 1 करोड़ कीमत की अचल संपत्ति है. बदनावर से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह शेखावत भी संपत्ति के मामले में पत्नी से पीछे हैं. भंवर सिंह ने अपने नॉमिनेशन में अपनी कुल संपत्ति 47 लाख 61 हजार रुपए की बताई है, जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति 60 लाख से ज्यादा है.