भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर संभवतः पहली बार है कि शिवराज सिंह चौहान को बतौर मुख्यमंत्री पेश करने को लेकर पार्टी साफ तौर से बोलने को तैयार नहीं है. पार्टी के वरिष्ठ नेता हर बार इस सवाल पर खुलकर जवाब नहीं दे रहे. उधर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कह दिया है कि "सीएम कौन बनेगा, यह भारतीय जनता पार्टी तय करेगी. पार्टी अगर कहेगी कि दरी बिछाओ तो दरी भी बिछाएंगे." शिवराज सिंह ने भले ही सीएम पद को लेकर अपनी बात रख दी हो, लेकिन पार्टी नेता इस सवाल पर असहज हो जाते हैं कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बहुमत में आने के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?
सवालों पर सीएम शिवराज कहीं असहज तो कहीं दिया जवाब: एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी में गुटबाजी, पार्टी में सीएम चेहरा जैसे सवालों पर कभी मुस्कराकर जवाब दिए, तो कभी वे गंभीर दिखाई दिए. शिवराज से बीजेपी के अंदर गुटबाजी को लेकर सवाल किया गया तो वे मुस्करा दिए. उनसे पूछा गया कि आजकल कहा जाता है कि बीजेपी में तीन भाजपा है. एक महाराज, दूसरी शिवराज और तीसरी नाराज भाजपा. इस पर शिवराज बोले कि "महाराज, शिवराज और नाराज... यह मीडिया के लोग बात कर रहे हैं. यह सारी चीजें रणनीति में चलती रहती हैं.
पार्टी ने दरी बिछाने कहा तो वह भी बिछाउंगा: वहीं प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा ? इस सवाल पर सीएम ने गंभीरता से जवाब दिया. "उन्होंने कहा कि दिसंबर में जब चुनाव परिणाम सामने आएंगे, तो बीजेपी भारी बहुमत के साथ ही एमपी में सरकार बनाएगी. अगर 2023 में बीजेपी की सरकार बनती है, तो सीएम कौन होगा ? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का होगा. चेहरा कौन होगा ? शिवराज बोले भारतीय जनता पार्टी तय करेगी. पार्टी अगर हमसे कहेगी, दरी बिछाओ तो दरी भी बिछाएंगे. उधर जब शिवराज से सवाल किया गया कि संसदीय बोर्ड में इस बार जगह नहीं मिल सकी. शिवराज ने जवाब दिया कि एक ही व्यक्ति का ठेका है क्या ? मैं 21-22 साल की उम्र से पार्टी में पदाधिकारी हूं. पार्टी हमें जो काम कहेगी, हम करेंगे. सीएम ने कहा कि आप मेरे बारे में कुछ भी आकलन करें, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पार्टी ने ही मुझे सब कुछ बनाया है. मैं तो किसान परिवार का बेटा था."
सीएम के सवाल पर बीजेपी नेता असहज क्यों ?: यह पहला मौका है कि मध्यप्रदेश के चुनाव में बीजेपी शिवराज सिंह चौहान को बतौर सीएम प्रजेंट करने को लेकर संशय में है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इसको लेकर जब भी सवाल किया गया तो वे असहज ही नजर आए हैं. बीजेपी की आशीर्वाद यात्रा की जानकारी देते समय केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से ईटीवी भारत ने जब सवाल किया कि यदि 2023 में बीजेपी बहुमत में आई तो सीएम कौन होगा, सवाल पर नरेन्द्र सिंह तोमर सिर्फ मुस्करा दिए. उनसे फिर अगला सवाल किया गया कि हर बार बीजेपी की बारात दूल्हे के साथ निकालती है, इस बार बीजेपी का दूल्हा कौन है? जवाब में उन्होंने कहा कि "कुछ चीजें मुझे तय करनी होती है, कुछ अध्यक्ष को करनी होती है. कुछ मुद्दे संसदीय बोर्ड तय करता है. जब तक कोई भी बात तय नहीं होती, तब तक बोलना ठीक नहीं होता है. इसके पहले पिछले दिनों सीएम को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था कि शिवराज अभी मुख्यमंत्री हैं, आगे का काम पार्टी को करने दीजिए.