भोपाल। एमपी में चुनाव आते ही सियासत के केंद्र में प्रदेश की आधी आबादी यानी महिलाएं हैं. कांग्रेस की नारी सम्मान योजना की काट के लिए बीजेपी ने उनकी सरकार में पूर्व महिला बाल विकास मंत्री रहीं महिलाओं को सामने लाकर प्रेस कॉफ्रेंस की है. बीजेपी ने तीनों महिलाओं को अलग-अलग विषय पर बोलने के लिए कहा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, इमरती देवी और रंजना बघेल शामिल हुईं. जहां उन्होंने जमकर कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा.
बीजेपी की तीन पूर्व मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ पर निशाना: पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री रंजना बघेल, इमरती देवी और अर्चना चिटनीस ने प्रेस को संबोधित किया. कांग्रेस की महिला सम्मान योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं के साथ फिर से फरेब की शुरूआत की है. 5 साल पहले कर्जमाफी के नाम का फरेब किसानों के साथ कर चुकी है. जो 'टंच माल' महिला को कहे, जो महिलाओं को बेवकूफ कहे वो क्या महिलाओं का सम्मान करेंगे. जनजातीय महिलाओं के मुहं का निवाला छीनने का काम कांग्रेस ने किया था. कमलनाथ ने लाडली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना को बंद कर दिया था. ये क्या महिलाओं का सम्मान करेंगे. कांग्रेस ने 15 महीनों की सरकार में बहनों के लिए कुछ नहीं किया था.
कमलनाथ पर बरसी इमरती देवी: वहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कमलनाथ को याद दिलाया कि ये वहीं कमलनाथ हैं जिन्होंने उन्हें आइटम कहा था. कांग्रेस ने संबल योजना क्यों बंद की. इमरती देवी ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने भरे मंच से कहा था कि मैं आइटम हूं. जिस तरह से कमलनाथ ने महिलाओं का अपमान किया है. ऐसे में कोई महिला उनका साथ नहीं देगी. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत किसी भी गरीब बेटी की शादी कमलनाथ ने नहीं की. जब मैं मंत्री थी, तब केंद्र सरकार ने महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं के 1500 सौ रुपए दिये थे. महिलाओं को शिवराज सरकार ने एक हजार रुपए देने का एलान किया है, तो वहीं कमलनाथ ने भी नारी शक्ति के लिए ढेर सारे एलान किए है. जहां कमलनाथ ने महिलाओं के लिए 500 रुपए में सिलेंडर और उनके लिए 1500 रुपए प्रति महिने देने का एलान किया है. कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को लेकर बीजेपी का कहना है कि दिग्विजय सिंह हो या कमलनाथ या फिर अन्य कांग्रेसी नेता ने सभी ने महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्द बोले हैं. यही वजह है कि कमलनाथ हो या फिर कोई कांग्रेी महिलाएं कभी भी इन नेताओं के महिला विरोधी सोच को नहीं भूल सकती है.
रंजना बघेल ने बताया कांग्रेस का हाल: पूर्व महिला बाल विकास मंत्री रंजना बघेल ने कहा कि कमलनाथ जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में भाजपा सरकार द्वारा संचालित कन्यादान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना जैसी अनेक योजनाएं बंद कर दी थी. कांग्रेस अपनी नाकामी के कारण सत्ता से बाहर है. विपक्ष में रहते हुए नारी सम्मान योजना के नाम पर प्रदेश की नारी शक्ति का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस की हकीकत जनता जान चुकी है, इसलिए प्रदेश की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
|
कांग्रेस पर अर्चना चिटनिस का बयान: वहीं पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि ये वहीं कमलनाथ हैं, जिन्होने महिलाओं को सम्मान देने की बात की थी. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह महिलाओं को टंच माल कहते हैं. कांग्रेस की संस्कृति हमेशा महिलाओं को अपमानित करने वाली रही है. कांग्रेस के नेता महिलाओं को कभी सजावटी वस्तु तो कभी टंच माल कहते हैं. ऐसे कांग्रेस नेताओं के मुंह से महिला सशक्तिकरण और नारी सम्मान की बातें शोभा नहीं देती. यह वही कांग्रेस है जो लाडली लक्ष्मी योजना पर सवाल उठाती थी. अब वही कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में संचालित लाडली बहना योजना की नकल करके योजना लाने की बात कर रहे हैंय कांग्रेस और कमलनाथ चुनाव के पूर्व जनता को झूठे वादे करके बरगलाती है और चुनाव समाप्त होते ही कांग्रेस उसे भुलाने का काम करती है.