भोपाल। मध्य प्रदेश में मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही धुआंधार प्रचार जारी है. मंगलवार को मध्य प्रदेश में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जहां सीधी में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ग्वालियर और भोपाल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी दोपहर 1:30 बजे पहुंचेंगे सीधी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 नवंबर को मध्य प्रदेश में एक बार फिर चुनाव प्रचार पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे सीधी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मध्य प्रदेश के खरगौन व इंदौर जिले में चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान वे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में 3 जनसभाओं, 3 रथसभा को संबोधित करेंगे.
नड्डा का एमपी दौरा: नड्डा सुबह 11:30 बजे खरगोन जिले के बड़वाह में जनसभा, दोपहर 12:30 बजे बडवाह से रथ द्वारा चलकर कतरगांव पहुंचकर दोपहर 1:50 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3:35 बजे महेश्वर विधानसभा के मंडलेश्वर में रथसभा करने के बाद रथ द्वारा स्नेह यात्रा के तहत दोपहर 4:25 बजे चोली में पहुंचेंगे. जहां भव्य स्वागत होगा. यहां से सोमाखेडी फाटा, बागरदा, जामगेट होते हुए इंदौर जिले की महू विधानसभा पहुंचेंगे. नड्डा बडगोंडा से गवली पलासिया होते हुए शाम 7:30 बजे महू मार्केट पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के पश्चात पिगडंबर होते हुए राऊ विधानसभा में प्रवेश करेंगे. जहां से राऊ गोल चौराहा होते हुए रात्रि 9:05 बजे राऊ चौराहा पहुंचकर रथसभा को संबोधित करेंगे. रात 9:30 बजे राजेन्द्र नगर पहुंचकर रथसभा को संबोधित करेंगे.
खरगे भोपाल और ग्वालियर में करेंगे सभा संबोधित: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. खरगे दोपहर 2:00 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से थाटीपुर पहुंचेंगे. वे दोपहर 2:30 बजे थाटीपुर दशहरा मैदान ग्वालियर ईस्ट में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4:00 बजे वे ग्वालियर एयरपोर्ट से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. शाम 5:15 बजे खरगे भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र में आने वाले 12 नंबर मल्टी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.