ETV Bharat / state

आज भोपाल दौरे पर जेपी नड्डा, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन - 26 जून को एमपी दौरे पर जेपी नड्डा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही राजनेताओं का एमपी दौरा भी शुरू हो गया है. प्रियंका गांधी के बाद 27 जून को पीएम मोदी एमपी दौरे पर आ रहे हैं. वहीं उनसे एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 जून को एमपी आ रहे हैं.

MP Assembly Election 2023
जेपी नड्डा
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 6:32 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 8:31 AM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान पीएम भोपाल और शहडोल में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को देखने सीएम शिवराज सिंह चौहान शहडोल पहुंचे. वहां उन्होंने कार्यक्रमों की तैयारियां देखी और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड-शो मार्ग के सुरक्षा इंतजामों के बारे में पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि रोड-शो के दौरान नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि रोड शो में मध्य प्रदेश के मन में है मोदी की झलक दिखाई देगी.

MP Assembly Election 2023
तैयारियों का जायजा लेते सीएम सहित सभी नेता

26 को आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा: पीएम मोदी के कार्यक्रम के पहले व्यवस्थाओं को देखने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार दोपहर 3 बजे भोपाल पहुंचेगे. वे शाम 5 बजकर 30 मिनिट पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मोदी के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

भोपाल में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम: पीएम मोदी मंगलवार 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर के अलावा 3 अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बच्चों से चर्चा भी करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के लिए रवाना होंगे. इसके पहले उनका राजभवन से लेकर लाल परेड ग्राउंड तक रोड शो भी होगा. इसके बाद पीएम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को डिजीटली संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि इसके लिए स्टेडियम में कुशाभाऊ सभागार के नाम से इसे सुसज्जित किया गया है. इसमें देशभर के 34 राज्यों के बूथ के ऐसे 3 हजार चयनित कार्यकर्ता आएंगे. जिन्होंने बूथ सशक्तिकरण अभियान में बड़ा योगदान दिया है. कार्यक्रम में प्रदेश के 1082 मंडल के 64100 बूथों के साथ देश भर के सभी मंडलों और बूथों पर पीएम के संवाद का लाइव प्रसारण होगा.

MP Assembly Election 2023
पीएम की तैयारियों का निरीक्षण

यहां पढ़ें...

शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन समारोह में होंगे शामिल: प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को भोपाल से शहडोल पहुंचेगे. यहां वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस गौरव यात्रा के भव्य समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक आय़ुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ करेंगे. उसी समय गांव-गांव में कार्यक्रम होंगे और कार्डों का वितरण होगा. प्रधानमंत्री मोदी सिकल सेल एनीमिया मिशन भी लॉन्च करेंगे. पीएम मोदी शहडोल के ग्राम पकरिया में ग्रामीणों से संवाद भी करेंगे.

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान पीएम भोपाल और शहडोल में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को देखने सीएम शिवराज सिंह चौहान शहडोल पहुंचे. वहां उन्होंने कार्यक्रमों की तैयारियां देखी और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड-शो मार्ग के सुरक्षा इंतजामों के बारे में पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि रोड-शो के दौरान नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि रोड शो में मध्य प्रदेश के मन में है मोदी की झलक दिखाई देगी.

MP Assembly Election 2023
तैयारियों का जायजा लेते सीएम सहित सभी नेता

26 को आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा: पीएम मोदी के कार्यक्रम के पहले व्यवस्थाओं को देखने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार दोपहर 3 बजे भोपाल पहुंचेगे. वे शाम 5 बजकर 30 मिनिट पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मोदी के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

भोपाल में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम: पीएम मोदी मंगलवार 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर के अलावा 3 अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बच्चों से चर्चा भी करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के लिए रवाना होंगे. इसके पहले उनका राजभवन से लेकर लाल परेड ग्राउंड तक रोड शो भी होगा. इसके बाद पीएम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को डिजीटली संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि इसके लिए स्टेडियम में कुशाभाऊ सभागार के नाम से इसे सुसज्जित किया गया है. इसमें देशभर के 34 राज्यों के बूथ के ऐसे 3 हजार चयनित कार्यकर्ता आएंगे. जिन्होंने बूथ सशक्तिकरण अभियान में बड़ा योगदान दिया है. कार्यक्रम में प्रदेश के 1082 मंडल के 64100 बूथों के साथ देश भर के सभी मंडलों और बूथों पर पीएम के संवाद का लाइव प्रसारण होगा.

MP Assembly Election 2023
पीएम की तैयारियों का निरीक्षण

यहां पढ़ें...

शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन समारोह में होंगे शामिल: प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को भोपाल से शहडोल पहुंचेगे. यहां वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस गौरव यात्रा के भव्य समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक आय़ुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ करेंगे. उसी समय गांव-गांव में कार्यक्रम होंगे और कार्डों का वितरण होगा. प्रधानमंत्री मोदी सिकल सेल एनीमिया मिशन भी लॉन्च करेंगे. पीएम मोदी शहडोल के ग्राम पकरिया में ग्रामीणों से संवाद भी करेंगे.

Last Updated : Jun 26, 2023, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.