ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह की पत्नि अमृता सिंह का आंकलन, एमपी में इस बार बदलाव चाहती है जनता - दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता के साथ वोट डाला

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता सिंह ने भोपाल में मतदान किया. इस दौरान अमृता सिंह ने ईटीवी भारत से बात की और बताया कि जनता क्या चाहती है.

Digvijay Singh wife Amrita Singh cast her vote
दिग्विजय सिंह की पत्नि अमृता सिंह का आंकलन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 4:39 PM IST

दिग्विजय सिंह की पत्नि अमृता सिंह का आंकलन

भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी और पत्रकार अमृता सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश में इस बार जनता बदलाव चाहती है. भोपाल में अपना वोट करने पहुंची. अमृता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही जगह जनता कांग्रेस की सरकार चाहती है. अमृता सिंह ने हंसते हुए कहा कि महिलाएं पैसे लेकर भी उधर जाने वाली नहीं हैं.

एमपी छत्तीसगढ...जनता कांग्रेस के पक्ष में खड़ी है...: अमृता सिंह से ईटीवी भारत का सवाल था कि आपने जो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोगों का रुझान जाना और समझा है. क्या मुद्दे हैं इस बार चुनाव में. अमृता सिंह का कहना था कि आज पूरे मध्यप्रदेश में जनता बदलाव चाहती है. बदलाव की जरर्बदस्त आंधी है. उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ से लौटी हूं. वहां लोगों से जो बातचीत हुई, वहां लोग दोबारा कांग्रेस की सरकार ही चाहते हैं. छत्तीसगढ़ की जनता स्थिरता चाहती है और मध्यप्रदेश की जनता बदलाव चाहती है.

यहां पढ़ें...

पैसे लेकर भी महिलाएं उधर जाने वाली नहीं हैं: वरिष्ठ पत्रकार अमृता सिंह ने कहा कि युवाओं की बात हो या महिलाओं की बात हो. इश्यू महिलाओं को दिए जा रहे प्रलोभन का है. उन्हें ये प्रलोभन नहीं चाहिए. महिलाएं सुरक्षा की गांरटी चाहती हैं. एक हजार रुपए लेकर भी क्या बदल जाएगा. वो चाहती हैं कि उन्हें अच्छी शिक्षा मिले. सुरक्षित माहौल में काम करने की आजादी. अपनी तरह से जीने और विचार रखने की आजादी मिले. सरकार ये क्या उन्हें दे पाई है. महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य की गांरटी चाहिए. युवाओं को रोजगार की गारंटी चाहिए. क्या सरकार वो दे पाई एमपी में. मैं तो जहां भी गई जमीनी स्तर पर ये आवाजें मैने सुनी हैं. लोग अब बदलाव चाहते हैं. मैं तो जहां भी गई हूं, मैने यही महसूस किया. देखा है मैंने की जबरदस्त बदलाव की लहर है. जिन भी इलाकों में गई वहां जमीनी स्तर पर तो यही फीडबैक मुझे मिला.

दिग्विजय सिंह की पत्नि अमृता सिंह का आंकलन

भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी और पत्रकार अमृता सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश में इस बार जनता बदलाव चाहती है. भोपाल में अपना वोट करने पहुंची. अमृता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही जगह जनता कांग्रेस की सरकार चाहती है. अमृता सिंह ने हंसते हुए कहा कि महिलाएं पैसे लेकर भी उधर जाने वाली नहीं हैं.

एमपी छत्तीसगढ...जनता कांग्रेस के पक्ष में खड़ी है...: अमृता सिंह से ईटीवी भारत का सवाल था कि आपने जो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोगों का रुझान जाना और समझा है. क्या मुद्दे हैं इस बार चुनाव में. अमृता सिंह का कहना था कि आज पूरे मध्यप्रदेश में जनता बदलाव चाहती है. बदलाव की जरर्बदस्त आंधी है. उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ से लौटी हूं. वहां लोगों से जो बातचीत हुई, वहां लोग दोबारा कांग्रेस की सरकार ही चाहते हैं. छत्तीसगढ़ की जनता स्थिरता चाहती है और मध्यप्रदेश की जनता बदलाव चाहती है.

यहां पढ़ें...

पैसे लेकर भी महिलाएं उधर जाने वाली नहीं हैं: वरिष्ठ पत्रकार अमृता सिंह ने कहा कि युवाओं की बात हो या महिलाओं की बात हो. इश्यू महिलाओं को दिए जा रहे प्रलोभन का है. उन्हें ये प्रलोभन नहीं चाहिए. महिलाएं सुरक्षा की गांरटी चाहती हैं. एक हजार रुपए लेकर भी क्या बदल जाएगा. वो चाहती हैं कि उन्हें अच्छी शिक्षा मिले. सुरक्षित माहौल में काम करने की आजादी. अपनी तरह से जीने और विचार रखने की आजादी मिले. सरकार ये क्या उन्हें दे पाई है. महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य की गांरटी चाहिए. युवाओं को रोजगार की गारंटी चाहिए. क्या सरकार वो दे पाई एमपी में. मैं तो जहां भी गई जमीनी स्तर पर ये आवाजें मैने सुनी हैं. लोग अब बदलाव चाहते हैं. मैं तो जहां भी गई हूं, मैने यही महसूस किया. देखा है मैंने की जबरदस्त बदलाव की लहर है. जिन भी इलाकों में गई वहां जमीनी स्तर पर तो यही फीडबैक मुझे मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.