ETV Bharat / state

MP Congress List: कांग्रेस के लिस्ट की अटकलों पर लगा विराम, श्राद्ध के बाद 15 अक्टूबर को आएगी पहली लिस्ट, इतने नामों पर हुई चर्चा - एमपी पॉलिटिकल न्यूज

मध्य प्रदेश कांग्रेस की लिस्ट को लेकर चल रही अटकलों पर ब्रेक लग गया है. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय कांग्रेस की बैठक चल रही थी. वहीं बैठक के बाद कमलनाथ ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस लिस्ट जारी करेगी.

Kamalnath On Congress List
दिल्ली में कांग्रेस की बैठक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 3:19 PM IST

दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए महज 1 महीने के वक्ता बचा है. 17 नवंबर को एमपी में एक चरण में मतदान होगा. चुनाव को लेकर कांग्रेस छोड़ सारी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की कई लिस्ट जारी कर दी है. जबकि कांग्रेस ने अभी तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की है. एमपी से लेकर देश भर के लोगों को कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है. अब इन कयासों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्ण विराम लगा दिया है. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक के बाद कमलनाथ ने बताया कि जल्द कांग्रेस की लिस्ट आने वाली है.

  • दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी एवं मप्र कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला जी ने मीडिया से बात की।@rssurjewala pic.twitter.com/G0WxMLgLL6

    — MP Congress (@INCMP) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15 अक्टूबर को आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट: दरअसल, दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई. इस बैठक के बाद कमलनाथ और एमपी कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात की. जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है. अभी और भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है. जिसमें कई और नामों पर चर्चा होगी, उसी के बाद लिस्ट जारी होगी. कमलनाथ ने कहा कि श्राद्ध के बाद हम कांग्रेस की लिस्ट जारी करेंगे. लिहाजा उसी रफ्तार से पार्टी चल रही है, जिससे 15 अक्टूबर को हम लिस्ट जारी कर दें. साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी चर्चा होगी, उतना अच्छा, क्योंकि जितनी चर्चा होगी, उतनी नई चीजें उभरकर सामने आती है.

सुरेजवाला ने लगाया आदिवासी घोटाले का आरोप: वहीं एमपी कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई है. वहीं इस दौरान सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में सरफुटव्वल और घबराहट साफ दिखाई दे रही है. भ्रष्टाचार और घोटाले कई तरह के विवाद एमपी से सामने आ रहे हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में सामने आया कि एमपी में 10 करोड़ का आदिासी घोटाला हो रहा है. बीजेपी आदिवासियों का बजट खा गए. सुरजेवाला ने कहा यह हम नहीं बल्कि उनकी तरफ से जारी ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया है. वहीं प्रियंका गांधी द्वारा मंडला में गुरुवार को बच्चों पर किए गए ऐलान पर बीजेपी द्वारा बयान दिए जाने पर कमलनाथ ने कहा कि उनकी 20 हजार झूठी घोषणाएं आज एमपी की जनता समझ चुकी है, तभी यह बौखलाए हुए हैं. समय ज्यादा नहीं बचा है, जनता राहत का इंतजार कर रही है.

दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए महज 1 महीने के वक्ता बचा है. 17 नवंबर को एमपी में एक चरण में मतदान होगा. चुनाव को लेकर कांग्रेस छोड़ सारी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की कई लिस्ट जारी कर दी है. जबकि कांग्रेस ने अभी तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की है. एमपी से लेकर देश भर के लोगों को कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है. अब इन कयासों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्ण विराम लगा दिया है. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक के बाद कमलनाथ ने बताया कि जल्द कांग्रेस की लिस्ट आने वाली है.

  • दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी एवं मप्र कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला जी ने मीडिया से बात की।@rssurjewala pic.twitter.com/G0WxMLgLL6

    — MP Congress (@INCMP) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15 अक्टूबर को आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट: दरअसल, दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई. इस बैठक के बाद कमलनाथ और एमपी कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात की. जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है. अभी और भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है. जिसमें कई और नामों पर चर्चा होगी, उसी के बाद लिस्ट जारी होगी. कमलनाथ ने कहा कि श्राद्ध के बाद हम कांग्रेस की लिस्ट जारी करेंगे. लिहाजा उसी रफ्तार से पार्टी चल रही है, जिससे 15 अक्टूबर को हम लिस्ट जारी कर दें. साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी चर्चा होगी, उतना अच्छा, क्योंकि जितनी चर्चा होगी, उतनी नई चीजें उभरकर सामने आती है.

सुरेजवाला ने लगाया आदिवासी घोटाले का आरोप: वहीं एमपी कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई है. वहीं इस दौरान सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में सरफुटव्वल और घबराहट साफ दिखाई दे रही है. भ्रष्टाचार और घोटाले कई तरह के विवाद एमपी से सामने आ रहे हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में सामने आया कि एमपी में 10 करोड़ का आदिासी घोटाला हो रहा है. बीजेपी आदिवासियों का बजट खा गए. सुरजेवाला ने कहा यह हम नहीं बल्कि उनकी तरफ से जारी ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया है. वहीं प्रियंका गांधी द्वारा मंडला में गुरुवार को बच्चों पर किए गए ऐलान पर बीजेपी द्वारा बयान दिए जाने पर कमलनाथ ने कहा कि उनकी 20 हजार झूठी घोषणाएं आज एमपी की जनता समझ चुकी है, तभी यह बौखलाए हुए हैं. समय ज्यादा नहीं बचा है, जनता राहत का इंतजार कर रही है.

Last Updated : Oct 13, 2023, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.