भोपाल। कांग्रेस ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में वोटिंग के पहले ईडी और आयकर की कार्रवाई की आशंका जाहिर की है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बयान दिया है कि मध्य प्रदेश में इनकम टैक्स के अधिकारी आ चुके हैं और अब ईडी के अधिकारी भी आने वाले ही होंगे. यहां आयकर विभाग के अधिकारियों की आवाजाही बढ़ गई है.
'भाजपा हारने लगती है तो ईडी के पीछे छिप जाती है' : सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि वैसे भी मध्य प्रदेश के दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं, तो वह ईडी को लेकर आएंगे ही. बीजेपी जब चुनाव हारने लगती है तो वह ईडी के पीछे छिप जाती है. भाजपा इसके जरिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है. (Surjewala says IT officials bustle increased in MP )
कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं : सुरजेवाला ने कहा कि "बीजेपी कार्रवाई का कितना भी डर दिखा ले, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है. दरअसल, पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी प्रदेश में जल्द ईडी और आईटी की कार्रवाई की आशंका जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि मध्य प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की कार्रवाई हो सकती है. उधर, आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई में ईडी ने एक ड्राइवर पर कार्रवाई करते हुए करीब 3 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की है.
सुरजेवाला बोले बीजेपी में गब्बर गैंग में कंपटीशन : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रू-बरू- हुए. इस दौरान 'शोले' फिल्म के जय और वीरू के पात्रों को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत में चल रही बयान बाजी के संबंध में पूछे गए सवाल पर सुरजेवाला ने बीजेपी को लेकर कहा कि "यह गब्बर गैंग है. इस गब्बर गैंग में खुद ही कंपटीशन है की कौन गब्बर है और कौन दूसरे पात्र... अब मैं उन पत्रों का नाम लूंगा तो वह नाराज हो जाएंगे लेकिन जिस तरह 'शोले' फिल्म में गब्बर गैंग का सफाया हुआ था उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मतदाता इस गब्बर गैंग का अपने वोटों के माध्यम से सफाया करेगी".
ये भी पढ़ें: |
गौरतलाब है कि मध्य प्रदेश की राजनीति में बीजेपी और कांग्रेस के बीच 'शोले' फिल्म के पात्र "जय और वीरू" को लेकर बयान बाजी चल रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की जोड़ी को जय और वीरू बताया था जवाब में कमलनाथ ने कहा था की जय और वीरू की जोड़ी नहीं गब्बर सिंह का सफाया किया था।