ETV Bharat / state

कमलनाथ को भावी सीएम बताने पर अजय सिंह को ऐतराज, गुटबाजी से बाहर नहीं निकल पा रही कांग्रेस - कमलनाथ को भावी सीएम बताने पर अजय सिंह नाराज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा खुद को भावी सीएम बताने पर अजय सिंह ने नाराजगी जताई है. जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता अजय सिंह और क्यों कहा हमसे पूछिए गुटबाजी कहां.

Ajay Singh and Kamal Nath
अजय सिंह और कमलनाथ
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 8:48 PM IST

अजय सिंह का बयान

भोपाल। कांग्रेस में लंबे वक्त से हाशिए पर चल रहे अरुण यादव और अजय सिंह ने एक बार फिर एक के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अरुण यादव के बाद पूर्व मंत्री अजय सिंह ने कहा है कांग्रेस में भावी मुख्यमंत्री की कोई परंपरा ही नहीं रही है. कोई इस तरह से खुद को भावी मुख्यमंत्री भी कहता नहीं है. मीडिया से हुई इस बातचीत के दौरान अजय सिंह का एक बयान गौर करने वाला है. जहां वो कहते हैं कि ऑफ द रिकार्ड हमसे पूछो कि गुटबाजी कहां हो रही है.

MP Poster Politics: बैनर पर सियासत! क्या 2023 में कांग्रेस का होगा बुरा हाल?

ऐसे तो कोई कहता भी नहीं भावी मुख्यमंत्री: पूर्व मंत्री अजय सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस में भावी मुख्यमंत्री की कोई बात ही नहीं है. जब भी चुनाव हुए कांग्रेस की परंपरा रही है कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार विधायक दल ही चुनता है. उन्होंने कहा कि कोई इस तरह से खुद को भावी मुख्यमंत्री कहता भी नहीं है. अजय सिंह ने मुस्कुराते हुए ये भी बोले कि मैं तो यही कह सकता हूं अपने आप को कि मैं भावी विधायक बनना चाहता हूं बाकी और कुछ नहीं. इस दौरान अजय सिंह कहते हैं कि ऑफ द रिकार्ड कुछ बात करना चाह रहे होंगे, लेकिन वो ये कहते हुए ऑन द रिकार्ड आ गए कि हम से पूछो गुटबाजी कहां हो रही है.

कहां है गुटबाजी

अरुण यादव भी कर चुके हैं हमला: अजय सिंह से पहले अरुण यादव का ये बयान आ चुका है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद ये तय होगा कि एमपी में कांग्रेस का अगला सीएम कौन होगा. अरुण यादव का कमलनाथ पर हमला बोलने का ये पहला मौका नहीं है. इसके पहले उन्होने गोडसे समर्थक रहे बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस में शामिल किए जाने पर भी सवाल उठाया था कि गांधी की पार्टी में गोडसे समर्थक का क्या काम. लंबे वक्त से कांग्रेस में कमलनाथ और अरुण यादव के बीच लकीर खींच रही है.

MP में पोस्टर विवाद पर गरमाई सियासत, वीडी शर्मा का कमलनाथ पर तंज, सपने देखना गलत नहीं

मुझे केवल एमपी के भविष्य की चिंता: भावी सीएम को लेकर मची इस कलह के बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी ये साफ कर दिया कि उन्हें किसी पद की कोई लालसा नही हैं. उन्हे चिंता है तो केवल मध्यप्रदेश के भविष्य की. कांग्रेस में अजय सिंह और अरुण यादव के सुर बीते लंबे समय से कांग्रेस की ताल से अलग चल रहे हैं, लेकिन चुनावी साल में ये सुर ताल बिगड़ना बड़ा जोखिम हो सकता है. क्या इसकी पटकथा भारत जोड़ो यात्रा के दौरन अरुण यादव की अनदेखी के साथ लिखी जा चुकी थी. या पुराने ज़ख्म अब रिस कर इस शक्ल में बाहर आ रहे हैं.

अजय सिंह का बयान

भोपाल। कांग्रेस में लंबे वक्त से हाशिए पर चल रहे अरुण यादव और अजय सिंह ने एक बार फिर एक के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अरुण यादव के बाद पूर्व मंत्री अजय सिंह ने कहा है कांग्रेस में भावी मुख्यमंत्री की कोई परंपरा ही नहीं रही है. कोई इस तरह से खुद को भावी मुख्यमंत्री भी कहता नहीं है. मीडिया से हुई इस बातचीत के दौरान अजय सिंह का एक बयान गौर करने वाला है. जहां वो कहते हैं कि ऑफ द रिकार्ड हमसे पूछो कि गुटबाजी कहां हो रही है.

MP Poster Politics: बैनर पर सियासत! क्या 2023 में कांग्रेस का होगा बुरा हाल?

ऐसे तो कोई कहता भी नहीं भावी मुख्यमंत्री: पूर्व मंत्री अजय सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस में भावी मुख्यमंत्री की कोई बात ही नहीं है. जब भी चुनाव हुए कांग्रेस की परंपरा रही है कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार विधायक दल ही चुनता है. उन्होंने कहा कि कोई इस तरह से खुद को भावी मुख्यमंत्री कहता भी नहीं है. अजय सिंह ने मुस्कुराते हुए ये भी बोले कि मैं तो यही कह सकता हूं अपने आप को कि मैं भावी विधायक बनना चाहता हूं बाकी और कुछ नहीं. इस दौरान अजय सिंह कहते हैं कि ऑफ द रिकार्ड कुछ बात करना चाह रहे होंगे, लेकिन वो ये कहते हुए ऑन द रिकार्ड आ गए कि हम से पूछो गुटबाजी कहां हो रही है.

कहां है गुटबाजी

अरुण यादव भी कर चुके हैं हमला: अजय सिंह से पहले अरुण यादव का ये बयान आ चुका है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद ये तय होगा कि एमपी में कांग्रेस का अगला सीएम कौन होगा. अरुण यादव का कमलनाथ पर हमला बोलने का ये पहला मौका नहीं है. इसके पहले उन्होने गोडसे समर्थक रहे बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस में शामिल किए जाने पर भी सवाल उठाया था कि गांधी की पार्टी में गोडसे समर्थक का क्या काम. लंबे वक्त से कांग्रेस में कमलनाथ और अरुण यादव के बीच लकीर खींच रही है.

MP में पोस्टर विवाद पर गरमाई सियासत, वीडी शर्मा का कमलनाथ पर तंज, सपने देखना गलत नहीं

मुझे केवल एमपी के भविष्य की चिंता: भावी सीएम को लेकर मची इस कलह के बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी ये साफ कर दिया कि उन्हें किसी पद की कोई लालसा नही हैं. उन्हे चिंता है तो केवल मध्यप्रदेश के भविष्य की. कांग्रेस में अजय सिंह और अरुण यादव के सुर बीते लंबे समय से कांग्रेस की ताल से अलग चल रहे हैं, लेकिन चुनावी साल में ये सुर ताल बिगड़ना बड़ा जोखिम हो सकता है. क्या इसकी पटकथा भारत जोड़ो यात्रा के दौरन अरुण यादव की अनदेखी के साथ लिखी जा चुकी थी. या पुराने ज़ख्म अब रिस कर इस शक्ल में बाहर आ रहे हैं.

Last Updated : Feb 6, 2023, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.