ETV Bharat / state

MP Election 2023: सीएम शिवराज का कुशवाहा समाज को तोहफा, बोले- पगड़ी का रखेंगे मान, जो कहते हैं वो करते दिखाते हैं - सीएम शिवराज का कुशवाहा समाज को तोहफा

MP Assembly Election 2023: शिवराज सिंह चौहान ने कुशवाहा समाज सम्मेलन में शामिल होकर समाज के लोगों के लिए सौगातों को पिटारा खोला. आइए जानते सीएम ने कुशवाहा समाज के किए क्या-क्या घोषणाएं कीं-

Shivraj big announcement for Kushwaha community
कुशवाहा समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 4:56 PM IST

सीएम शिवराज का कुशवाहा समाज को तोहफा

भोपाल। आगामी एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सामाजिक वर्गों को साधने में जुटे हैं, ग्वालियर चंबल में खासा प्रभाव रखने वाले कुशवाहा समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस जाति को साधने के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. इस दौरान सीएम शिवराज ने कुशवाहा समाज को सौगात देते हुए कुशवाहा समाज का मंदिर बनाने की घोषणा की, साथ ही एक और कुशवाहा समाज से मंत्री बनाने की बात कही.

अध्यक्ष को मिलेगा मंत्री दर्जा: सीएम ने कुशवाहा समाज के कार्यक्रम में कहा कि "मैंने अपनी सरकार में आपकी समाज से तीन लोगों को मंत्री बनाया है, अब एक और मंत्री बनाने जा रहा हूं. कुश कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया गया है, उसमें भी अध्यक्ष को मंत्री दर्जा दिया जाएगा. मैंने ऐलान किया था कि महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की जीवनी स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, हमने इनकी जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया है."

शिवराज रखेंगे पगड़ी का मान: सीएम शिवराज ने कहा कि "कुशवाहा समाज आध्यात्मिक और धार्मिक है, हमारा समाज कभी दूसरे के हक को नहीं छीनता है. हमारा समाज भला और भोला है लेकिन अन्याय सहन करने वाला नहीं है. जरूरत पड़ने पर स्वाभिमान की लड़ाई भी लड़ना जानता है. मैं आपको वचन देता हूं. आपके द्वारा पहनाई गई पगड़ी का मान, इसकी शान और कुशवाहा समाज का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा."

शिवराज ने आगे कहा कि "कुशवाहा समाज के लोग भगवान कुश के वंशज हैं, मुझे कहते हुए गर्व है कि चंद्रगुप्त मौर्य, जिन्‍होंने पूरी दुनिया के सबसे बड़े हिस्‍से पर राज किया, वे कुशवाहा समाज में जन्मे थे. अशोक चक्र भी कुशवाह समाज की देन है."

इन खबरों पर भी एक नजर:

शिवराज कहते नहीं, करके दिखाते हैं: प्रदेश के मुखिया ने कहा कि "हम केवल घोषणा नहीं करते, जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. कुशवाहा समाज फल-फूल और सब्जी उगाने का काम करता है, लेकिन मंडी में उचित दाम नहीं मिल पाता. इसके लिए हम अलग फल-फूल, सब्जी की मंडी बनाएंगे."

सीएम ने लूटी कुशवाहा समाज की वाह वाही: आपको बता दें कि मप्र में कुशवाहा समाज की आबादी 80 लाख है, जो कुल आबादी का 10 फीसदी है. ग्वालियर चंबल और रीवा की 2 दर्जन सीटों पर कुश्वाहा समाज का सीधा दखल है, यही वजह है कि बीजेपी और सरकार कुशवाहा समाज की इसी ताकत को अच्छी तरह पहचानते हैं और दोनों ही दल कुशवाहा समाज को रिझाने में लगे हैं. लेकिन आज तमाम बड़ी घोषणाओं के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने काफी हद तक कुशवाहा समाज की वाह वाही लूटने में सफल रहे हैं, सीएम ने सम्मेलन में कुशवाहा समाज की आन-बान और शान बरकरार रखने का वचन भी दिया है.

सीएम शिवराज का कुशवाहा समाज को तोहफा

भोपाल। आगामी एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सामाजिक वर्गों को साधने में जुटे हैं, ग्वालियर चंबल में खासा प्रभाव रखने वाले कुशवाहा समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस जाति को साधने के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. इस दौरान सीएम शिवराज ने कुशवाहा समाज को सौगात देते हुए कुशवाहा समाज का मंदिर बनाने की घोषणा की, साथ ही एक और कुशवाहा समाज से मंत्री बनाने की बात कही.

अध्यक्ष को मिलेगा मंत्री दर्जा: सीएम ने कुशवाहा समाज के कार्यक्रम में कहा कि "मैंने अपनी सरकार में आपकी समाज से तीन लोगों को मंत्री बनाया है, अब एक और मंत्री बनाने जा रहा हूं. कुश कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया गया है, उसमें भी अध्यक्ष को मंत्री दर्जा दिया जाएगा. मैंने ऐलान किया था कि महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की जीवनी स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, हमने इनकी जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया है."

शिवराज रखेंगे पगड़ी का मान: सीएम शिवराज ने कहा कि "कुशवाहा समाज आध्यात्मिक और धार्मिक है, हमारा समाज कभी दूसरे के हक को नहीं छीनता है. हमारा समाज भला और भोला है लेकिन अन्याय सहन करने वाला नहीं है. जरूरत पड़ने पर स्वाभिमान की लड़ाई भी लड़ना जानता है. मैं आपको वचन देता हूं. आपके द्वारा पहनाई गई पगड़ी का मान, इसकी शान और कुशवाहा समाज का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा."

शिवराज ने आगे कहा कि "कुशवाहा समाज के लोग भगवान कुश के वंशज हैं, मुझे कहते हुए गर्व है कि चंद्रगुप्त मौर्य, जिन्‍होंने पूरी दुनिया के सबसे बड़े हिस्‍से पर राज किया, वे कुशवाहा समाज में जन्मे थे. अशोक चक्र भी कुशवाह समाज की देन है."

इन खबरों पर भी एक नजर:

शिवराज कहते नहीं, करके दिखाते हैं: प्रदेश के मुखिया ने कहा कि "हम केवल घोषणा नहीं करते, जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. कुशवाहा समाज फल-फूल और सब्जी उगाने का काम करता है, लेकिन मंडी में उचित दाम नहीं मिल पाता. इसके लिए हम अलग फल-फूल, सब्जी की मंडी बनाएंगे."

सीएम ने लूटी कुशवाहा समाज की वाह वाही: आपको बता दें कि मप्र में कुशवाहा समाज की आबादी 80 लाख है, जो कुल आबादी का 10 फीसदी है. ग्वालियर चंबल और रीवा की 2 दर्जन सीटों पर कुश्वाहा समाज का सीधा दखल है, यही वजह है कि बीजेपी और सरकार कुशवाहा समाज की इसी ताकत को अच्छी तरह पहचानते हैं और दोनों ही दल कुशवाहा समाज को रिझाने में लगे हैं. लेकिन आज तमाम बड़ी घोषणाओं के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने काफी हद तक कुशवाहा समाज की वाह वाही लूटने में सफल रहे हैं, सीएम ने सम्मेलन में कुशवाहा समाज की आन-बान और शान बरकरार रखने का वचन भी दिया है.

Last Updated : Jul 31, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.