भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सरकार ने गांवों को सीधा कनेक्ट करने वाले पंचायत सचिवों की मांगों को पूरा कर उनको चुनावी सौगात दी है. भोपाल के लाल परेड मैदान में पंचायत सचिवों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा कि सचिवों को 1 तारीख को मिलेगा वेतन, वेतन की तारीख भी फिक्स होगी. सातवें वेतनमान का लाभ तत्काल प्रभाव से दिए जाएगा. समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा. दुर्घटना मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी. रिटायरमेंट पर एक मुश्त 3 लाख रुपऐ दिए जाएंगे. 5 लाख का बीमा और स्वास्थ्य बीमे की भी सौगात मिलेगी.
-
मैं आज ये फैसला कर रहा हूँ कि नियमित कर्मचारियों के समान पंचायत सचिवों को भी सारी सुविधाएं दी जाएंगी... pic.twitter.com/VianVudbW1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं आज ये फैसला कर रहा हूँ कि नियमित कर्मचारियों के समान पंचायत सचिवों को भी सारी सुविधाएं दी जाएंगी... pic.twitter.com/VianVudbW1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 3, 2023मैं आज ये फैसला कर रहा हूँ कि नियमित कर्मचारियों के समान पंचायत सचिवों को भी सारी सुविधाएं दी जाएंगी... pic.twitter.com/VianVudbW1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 3, 2023
पंचायत सचिव भी हकदार: भोपाल के लाल परेड मैदान में पंचायत सचिवों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ''आप लोग भी पूरी मेहनत से काम करते हैं. इसलिए आपको भी वो हक मिलना चाहिए जो दूसरे सरकारी कर्मचारियों को मिलता है.'' बता दें कि लंबे समय से पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर सरकार की मुसीबत खड़ी कर रहे थे. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज ने कई एलान कर सचिवों को खुश कर दिया.
सेतु की तरह कार्य करते हैं पंचायत सचिव: सीएम ने कहा है कि ''ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत और सरकार के बीच सेतु की तरह कार्य करते हैं. वे सरकार को गांव की सरकार से जोड़ते हैं. उनके कार्य में निरंतरता होती है. ग्राम पंचायत सचिव ही अनेक महत्वपूर्ण जन-कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करते हैं. मध्य प्रदेश आवास योजना, नल-जल योजना और अन्य योजनाओं में अग्रणी है. कोविड काल में भी ग्राम पंचायत सचिवों ने लगातार कार्य किया. हाल ही में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को बहुत कम समय में धरातल पर उतारने में ग्राम पंचायत सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका है. उनकी मेहनत और ईमानदारी सराहनीय है.''
समरसता के वातावरण के साथ विकास आवश्यक: शिवराज सिंह ने कहा कि ''ग्राम पंचायत सचिव, हितग्राहियों को पेंशन दिलवाने और अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सजग रहते हैं." उन्होंने आशा की कि पंचायत सचिव निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, स्वच्छ भारत मिशन और रोजगार गारंटी योजना सहित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में कुशलता के साथ कार्य करते हुए अच्छे परिणाम लाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि ''आज समरसता के वातावरण के साथ विकास आवश्यक है और ग्राम पंचायत सचिव इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. वहीं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल ने कहा कि ''ग्राम पंचायत सचिवों के सुझावों पर मुख्यमंत्री चौहान ने सकारात्मक निर्णय लिए हैं. उनके शब्दकोश में असंभव शब्द नहीं है.'' सम्मेलन में मुख्यमंत्री का विशाल पुष्प-हार पहना और गदा भेंट कर सम्मान किया गया.
सीएम की पंचायत सचिवों से अपील: CM शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत सचिवों से अपील करते हुए कहा कि ''सरकारी कामों को पूरी ईमानदारी से करना है, गांव की गुटबाजी से हटकर समरसता बनाना है. उन्नत गांव विकसित भारत के लिए जरूरी है.'' वहीं शिवराज सिंह ने दो सचिवों की मौत पर स्टेज से ही मृतक के परिवार वालों को दस-दस लाख रुपए की सहायता का ऐलान किया.
इन मांगों को लेकर पंचायत सचिव हड़ताल पर भी गए थे
- पंचायत सचिवों का विभाग में संविलियन किया जाए.
- 2018 से एरियर सहित 7वां वेतनमान लागू किया जाए.
- उनके 6वें वेतनमान की गणना नियुक्ति दिनांक से की जाए.
- अनुकंपा नियुक्ति के आदेश का सरलीकरण कर 100% नियुक्तियां करें.
- सहायक सचिवों का जिला संवर्ग में संविलियन किया जाए.
- सचिवों को एक निश्चित वेतनमान दिया जाए.
- उनका रुका हुआ वेतन जल्द रिलीज किया जाए.
पंचायत सचिवों का वोट बैंक पक्का: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड मैदान पर पंचायत सचिवों के सम्मेलन में कई घोषणाएं कर उन्हें खुश कर दिया है. माना जा रहा है कि पंचायत सचिवों को खुश करके शिवराज सरकार ने उस वोट बैंक को पक्का कर लिया है जो गांव से सीधा कनेक्ट रहता है. संविदा कर्मचारी, आशा-उषा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम रोजगार सहायक के बाद अब शिवराज सरकार ने पंचायत सचिवों को सौगाते दी हैं.