ETV Bharat / state

Jan Ashirwad Yatra: बीजेपी में बैठकों का दौर जारी, 39 सीटों के साथ जन आशीर्वाद यात्रा के प्लान को हरी झंडी - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल पहुंचे और बैठक ली. बैठक में हारी सीटों को लेकर फिर मंथन किया गया, तो वहीं 3 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हो रही है. इसे लेकर भी बैठक में चिंतन मंथन चला, रूट को लेकर भी कार्य योजना बनाई जा रही हैं.

Jan Ashirwad Yatra
जन आशीर्वाद यात्रा के प्लान को हरी झंडी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 8:32 AM IST

भोपाल। I.N.D.I.A की बैठक पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसा है. सिंधिया ने कहा कि ''ये वही गठबंधन है जो केवल सत्ता और कुर्सी की लालच के लिए साथ आये हैं. पीएम मोदी का जो असीम प्रेम देश की जनता का है उसके भय और जलन से पूर्ण कमंडल के सब लोग एक साथ खड़े हो गए हैं. देश की जनता ने इनका पर्दाफाश कई बार किया है, और 2023-2024 के चुनाव में दोबारा पर्दाफाश करेगी. देश और प्रदेश की जनता के दिल में मोदी हैं जिन्होंने देशभक्ति की अलख जगायी है.''

इमारती देवी भी भाजपा कार्यालय पहुंची: कांग्रेस विधायक के वीडियो और खुद के आडियो वायरल होने पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अपनी सफाई दी है. इमरती देवी ने अपनी सफाई में कहा कि ''जिसका वीडियो है उससे पूछे, वायरल आडियो गलत है. अगर मेरा हो तो थाने, एसपी और आईजी के पास जाए. हम दोनों अलग अलग पार्टी के हैं. उसको फर्क पड़ेगा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.''

टिकट पर बोलीं इमरती देवी: पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि ''सर्वे में जिस नम्बर पर आएगा उस नम्बर पर चुनाव लडूंगी. नहीं मिला टिकट तो पार्टी का काम करूंगी.'' सिंधिया के बैठकों में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि ''सिंधिया हर बैठक में आते हैं. भारतीय जनता पार्टी के सब नेता एक हैं, एक होकर सब विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे.''

तोमर ने वन नेशन, वन इलेक्शन पर कहा: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने से देश का आर्थिक फायदा होगा, इससे लोकतंत्र मजबूत होगा, समय की बचत होगी. सरकारों को विकास करने के लिए समय मिलेगा. यह सोच अच्छी है और बीजेपी इसके पक्ष में है, प्रधानमंत्री ने भी यही बात कही है.''

घोषित प्रत्याशियों की सीटों पर जायेंगे शिवप्रकाश: जिन 39 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, उन पर क्या स्थिति है. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद को इन सीटों पर भेजने का तय किया है, इसे लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई.

Also Read:

बीजेपी व कांग्रेस में नेताओं का आने का सिलसिला जारी: बीजेपी में बैठकों का दौर तो दिन भर चलता रहा, लेकिन साथ ही कई नेताओं ने बीजेपी का दामन भी थामा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष ब्यौहारी विधानसभा के कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल हुए. केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ब्यौहारी विधानसभा के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. पार्टी नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत कर चुनाव में जुट जाने का आव्हान किया.

भोपाल। I.N.D.I.A की बैठक पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसा है. सिंधिया ने कहा कि ''ये वही गठबंधन है जो केवल सत्ता और कुर्सी की लालच के लिए साथ आये हैं. पीएम मोदी का जो असीम प्रेम देश की जनता का है उसके भय और जलन से पूर्ण कमंडल के सब लोग एक साथ खड़े हो गए हैं. देश की जनता ने इनका पर्दाफाश कई बार किया है, और 2023-2024 के चुनाव में दोबारा पर्दाफाश करेगी. देश और प्रदेश की जनता के दिल में मोदी हैं जिन्होंने देशभक्ति की अलख जगायी है.''

इमारती देवी भी भाजपा कार्यालय पहुंची: कांग्रेस विधायक के वीडियो और खुद के आडियो वायरल होने पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अपनी सफाई दी है. इमरती देवी ने अपनी सफाई में कहा कि ''जिसका वीडियो है उससे पूछे, वायरल आडियो गलत है. अगर मेरा हो तो थाने, एसपी और आईजी के पास जाए. हम दोनों अलग अलग पार्टी के हैं. उसको फर्क पड़ेगा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.''

टिकट पर बोलीं इमरती देवी: पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि ''सर्वे में जिस नम्बर पर आएगा उस नम्बर पर चुनाव लडूंगी. नहीं मिला टिकट तो पार्टी का काम करूंगी.'' सिंधिया के बैठकों में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि ''सिंधिया हर बैठक में आते हैं. भारतीय जनता पार्टी के सब नेता एक हैं, एक होकर सब विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे.''

तोमर ने वन नेशन, वन इलेक्शन पर कहा: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने से देश का आर्थिक फायदा होगा, इससे लोकतंत्र मजबूत होगा, समय की बचत होगी. सरकारों को विकास करने के लिए समय मिलेगा. यह सोच अच्छी है और बीजेपी इसके पक्ष में है, प्रधानमंत्री ने भी यही बात कही है.''

घोषित प्रत्याशियों की सीटों पर जायेंगे शिवप्रकाश: जिन 39 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, उन पर क्या स्थिति है. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद को इन सीटों पर भेजने का तय किया है, इसे लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई.

Also Read:

बीजेपी व कांग्रेस में नेताओं का आने का सिलसिला जारी: बीजेपी में बैठकों का दौर तो दिन भर चलता रहा, लेकिन साथ ही कई नेताओं ने बीजेपी का दामन भी थामा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष ब्यौहारी विधानसभा के कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल हुए. केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ब्यौहारी विधानसभा के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. पार्टी नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत कर चुनाव में जुट जाने का आव्हान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.