ETV Bharat / state

जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर भिड़े सरकार और विपक्ष, 13 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित - एमपी न्यूज

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को चौथा दिन है. सदन में विपक्ष ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के निलंब को लेकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद 13 मार्च तक सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है.

mp assembly
विधानसभा
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 5:27 PM IST

नेता प्रतिपक्ष का बयान

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जीतू पटवारी के निलंबन का मामला जमकर गूंजा. सदन की कार्यवाही को 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष इस बात पर अड़ा रहा कि जीतू पटवारी के निलंबन की कार्यवाही सत्ता पक्ष के दबाव में की गई है. कांग्रेस विधायक दल की पहले ही रणनीति बन चुकी थी कि वह जीतू पटवारी के निलंबन की कार्यवाही को असंवैधानिक मानते हुए विधानसभा अध्यक्ष के प्रति अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. विपक्ष ने 48 कांग्रेस विधायकों की हस्ताक्षर की हुई सूची विधानसभा अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना विधानसभा सचिवालय को दे दी है.

स्वीकार नहीं होगा अविश्वास प्रस्ताव: विधानसभा में सत्ता पक्ष पहले से ही अलग मूड में था. उसने सीधा कह दिया की कांग्रेस ने जो सूची दी है. वह 48 लोगों की है, अतः अविश्वास प्रस्ताव की मांग स्वीकार नहीं की जा सकती है. संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने जिन विधायकों की सूची दी है. वह संख्या काफी कम है. लिहाजा अविश्वास प्रस्ताव की मांग को स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

सदन में कांग्रेस का हंगामा: प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस का हंगामा शुरू हो गया था. जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही को 1 घंटे रोकना पड़ा. प्रश्नकाल 1 घंटे का होता है और उस कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. फिर जब दोबारा सत्र शुरू हुआ तो लगातार हंगामा हुआ, जिसके चलते पटल पर मंत्रियों ने सूचना रख दी. विधानसभा अध्यक्ष ने ऐलान कर दिया कि विधानसभा की कार्यवाही को 13 मार्च तक के लिए स्थगित किया जाता है.

सरकार प्रजातंत्र का गला घोंट रही: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मेरे साथी के ऊपर पुस्तक फेंक कर मारी है. ऐसा अमर्यादित व्यवहार आज तक नहीं किया गया है. लिहाजा विधानसभा अध्यक्ष से हमारी 2 मांगे हैं. अगर जीतू पटवारी को निलंबित किया तो नरोत्तम मिश्रा को निलंबित क्यों नहीं किया गया. अध्यक्ष ने एक पक्षीय कार्यवाही की है. सत्तापक्ष ने पहले से पूरा षड्यंत्र किया था. सरकार सदन नहीं चलने देना चाहती. उन्होंने कहा कि सदन चलेगा तो घोटाले खुलेंगे. प्रश्न गायब किए जा रहे हैं, अधूरी जानकारी दी जा रही, सरकार प्रजातंत्र का गला घोंट रही है.

विधानसभा से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

MP Budget Session:कानून की भाषा में उर्दू शब्दों पर ऐतराज, केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव

पटवारी के निलंबन से बौखलाई कांग्रेस, विस अध्यक्ष के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

MP Politics: बयानों से सियासी स्टंट करने वाले Congress MLA जीतू पटवारी कब-कब और कैसे उलझे

नरोत्तम मिश्रा ने जताया खेद

नरोत्तम मिश्रा क्या बोले: वहीं नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नियमों की पुस्तिका को फाड़ कर फेंक देना सदन की नियमावली और सदन के संसदीय आचरण का अपमान कांग्रेस कर रही है. वहीं संसदीय परंपराओं का अपमान, खुद के द्वारा संसदीय नियमावली फेंकने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं इस घटना पर पहले ही खेद जता चुका हूं. एक बार फिर से खेद जता देता हूं. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के बर्ताव को लेकर कहा कि पिछले 3 सालों से कांग्रेस सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे हैं. एक भी दिन सार्थक बहस नहीं हुई है.

विधानसभा अध्यक्ष क्या बोले

पटवारी के निलंबन पर बोले विधानसभा अध्यक्ष: विपक्ष द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव पर अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि आज नहीं आया अविश्वास प्रस्ताव. यह साढ़े सात से दस बजे तक देना पड़ता है. समय के बाद दिया है तो सामने नहीं आया. नियम प्रक्रिया के तहत कार्यवाही होगी. वहीं विपक्ष के हंगामे पर उन्होंने कहा कि यह पब्लिक मंच नहीं सदन है. नियम परंपरा कानून के तहत सदन चलता है. क्षेत्रों में भाषण देने और सदन में क्या फर्क रहेगा. गिरीश गौतम ने कहा कि सदन में सदस्यों को मर्यादा में बोलना चाहिए. हम कटाक्ष नहीं करते, जो कहा है वही पटल पर रखो.

नेता प्रतिपक्ष का बयान

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जीतू पटवारी के निलंबन का मामला जमकर गूंजा. सदन की कार्यवाही को 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष इस बात पर अड़ा रहा कि जीतू पटवारी के निलंबन की कार्यवाही सत्ता पक्ष के दबाव में की गई है. कांग्रेस विधायक दल की पहले ही रणनीति बन चुकी थी कि वह जीतू पटवारी के निलंबन की कार्यवाही को असंवैधानिक मानते हुए विधानसभा अध्यक्ष के प्रति अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. विपक्ष ने 48 कांग्रेस विधायकों की हस्ताक्षर की हुई सूची विधानसभा अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना विधानसभा सचिवालय को दे दी है.

स्वीकार नहीं होगा अविश्वास प्रस्ताव: विधानसभा में सत्ता पक्ष पहले से ही अलग मूड में था. उसने सीधा कह दिया की कांग्रेस ने जो सूची दी है. वह 48 लोगों की है, अतः अविश्वास प्रस्ताव की मांग स्वीकार नहीं की जा सकती है. संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने जिन विधायकों की सूची दी है. वह संख्या काफी कम है. लिहाजा अविश्वास प्रस्ताव की मांग को स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

सदन में कांग्रेस का हंगामा: प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस का हंगामा शुरू हो गया था. जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही को 1 घंटे रोकना पड़ा. प्रश्नकाल 1 घंटे का होता है और उस कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. फिर जब दोबारा सत्र शुरू हुआ तो लगातार हंगामा हुआ, जिसके चलते पटल पर मंत्रियों ने सूचना रख दी. विधानसभा अध्यक्ष ने ऐलान कर दिया कि विधानसभा की कार्यवाही को 13 मार्च तक के लिए स्थगित किया जाता है.

सरकार प्रजातंत्र का गला घोंट रही: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मेरे साथी के ऊपर पुस्तक फेंक कर मारी है. ऐसा अमर्यादित व्यवहार आज तक नहीं किया गया है. लिहाजा विधानसभा अध्यक्ष से हमारी 2 मांगे हैं. अगर जीतू पटवारी को निलंबित किया तो नरोत्तम मिश्रा को निलंबित क्यों नहीं किया गया. अध्यक्ष ने एक पक्षीय कार्यवाही की है. सत्तापक्ष ने पहले से पूरा षड्यंत्र किया था. सरकार सदन नहीं चलने देना चाहती. उन्होंने कहा कि सदन चलेगा तो घोटाले खुलेंगे. प्रश्न गायब किए जा रहे हैं, अधूरी जानकारी दी जा रही, सरकार प्रजातंत्र का गला घोंट रही है.

विधानसभा से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

MP Budget Session:कानून की भाषा में उर्दू शब्दों पर ऐतराज, केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव

पटवारी के निलंबन से बौखलाई कांग्रेस, विस अध्यक्ष के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

MP Politics: बयानों से सियासी स्टंट करने वाले Congress MLA जीतू पटवारी कब-कब और कैसे उलझे

नरोत्तम मिश्रा ने जताया खेद

नरोत्तम मिश्रा क्या बोले: वहीं नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नियमों की पुस्तिका को फाड़ कर फेंक देना सदन की नियमावली और सदन के संसदीय आचरण का अपमान कांग्रेस कर रही है. वहीं संसदीय परंपराओं का अपमान, खुद के द्वारा संसदीय नियमावली फेंकने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं इस घटना पर पहले ही खेद जता चुका हूं. एक बार फिर से खेद जता देता हूं. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के बर्ताव को लेकर कहा कि पिछले 3 सालों से कांग्रेस सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे हैं. एक भी दिन सार्थक बहस नहीं हुई है.

विधानसभा अध्यक्ष क्या बोले

पटवारी के निलंबन पर बोले विधानसभा अध्यक्ष: विपक्ष द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव पर अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि आज नहीं आया अविश्वास प्रस्ताव. यह साढ़े सात से दस बजे तक देना पड़ता है. समय के बाद दिया है तो सामने नहीं आया. नियम प्रक्रिया के तहत कार्यवाही होगी. वहीं विपक्ष के हंगामे पर उन्होंने कहा कि यह पब्लिक मंच नहीं सदन है. नियम परंपरा कानून के तहत सदन चलता है. क्षेत्रों में भाषण देने और सदन में क्या फर्क रहेगा. गिरीश गौतम ने कहा कि सदन में सदस्यों को मर्यादा में बोलना चाहिए. हम कटाक्ष नहीं करते, जो कहा है वही पटल पर रखो.

Last Updated : Mar 3, 2023, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.