भोपाल। लॉकडाउन के बीच आनंद विभाग शिक्षकों को खुश रहने के मंत्र दे रहा है. तनाव मुक्त जीवन और खुद से खुश रहने के गुर सिखा रहा है. शिक्षकों को 6 हफ्तों की ट्रेनिंग देकर जिन्दगी को खुशहाल बनाने के टिप्स दिए जा रहे हैं. 12 प्रिंसिपल सहित 200 शिक्षक ये ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहे हैं.
स्कूल शिक्षा विभाग कई चरणों में टीचर्स को ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल करने जा रहा है. पहले चरण में 200 शिक्षकों को शामिल किया गया है, जिसमें 12 स्कूलों के प्रिंसिपल भी ट्रेनिंग ले रहे हैं. ये ट्रेनिंग 6 हफ्तों तक चलेगी. 6 हफ्तों बाद दूसरे चरण की नए टीचर्स के शुरुआत की जाएगी.
जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि, इस सभा के तहत विभाग हर रोज 45 मिनट का एक वीडियो अपलोड करेगा. इससे संबंधित शिक्षकों को टास्क की दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि, कई चरणों में ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायगा. शिक्षक विद्यार्थियों को भी ट्रेनिंग देंगे. इसमें आनंद विभाग की तरफ से आनंद सभा नाम से व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप पर डेढ़ महीन में 12 वीडियो भेजे जाएंगे.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, हर हफ्ते एक मोटिवेशनल स्पीकर का वीडियो अपलोड कर शिक्षकों को भेजा जाएगा. इस वीडियो के जरिए शिक्षकों की खुशी का पैमाना नापने का प्रयास भी किया जाएगा. पहले शिक्षक आनंद सभा में प्रशिक्षण लेंगे. इसके बाद वे छात्रों को ट्रेनिंग देंगे.