भोपाल। सोमवार 3 अप्रैल को होने वाली पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. फिलहाल माना जा रहा महावीर जयंती के चलते ऐसा किया गया है. राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल की पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का गणित और दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संगीत विषय का पेपर सोमवार 3 अप्रैल को होना था लेकिन 2 अप्रैल रविवार को आदेश जारी करते हुए इसे स्थगित कर दिया है. अभिभावक और शिक्षक भी पहले से यह मांग कर रहे थे. वहीं पेपर लीक के चलते 1 अप्रैल को हुए आठवीं के संस्कृत का पेपर भी निरस्त कर दिया गया है.
विवादों में परीक्षा: लंबे अंतराल के बाद हो रही पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने के साथ ही विवादों से घिरी हुई है. पहले पांचवी आठवीं की परीक्षाओं के पेपर लीक की खबरें भी सामने आई थी, लेकिन अब सोमवार 3 तारीख को होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. यानी यह परीक्षाएं अब किसी अन्य तिथि पर होगी जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी.
8वीं का संस्कृति का पेपर निरस्त: राज्य शिक्षा केंद्र ने आठवीं की बोर्ड परीक्षा का संस्कृत का पेपर भी निरस्त कर दिया. ये पेपर 1 अप्रैल शनिवार को हुआ था लेकिन उसके कुछ देर पहले ही कई ग्रुपों पर यह लीक हो गया था. जानकारी के अनुसार कई लोगों का कहना है कि शुक्रवार देर रात यह पेपर लीक हो गया था जिसकी छानबीन राज्य शिक्षा अधिकारियों ने कराई तो पता चला कि यह तथ्य सही पाए गए. ऐसे में इस पेपर को निरस्त कर किया गया. अब छात्रों को दोबारा संस्कृत की परीक्षा देनी होगी. आदेश में गोपनीयता प्रभावित होने का इसमें जिक्र किया गया है. अब इस परीक्षा की अगली तिथि जल्द जारी की जाएगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
|
परिजन कर रहे थे मांग: मध्यप्रदेश में 4 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी थी, लेकिन शासन ने आदेश जारी करते हुए इसे 3 अप्रैल कर दिया. पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि पहले से निर्धारित थी. ऐसे में 3 अप्रैल को इन कक्षाओं के छात्रों का पेपर था लेकिन कुछ दिन पहले ही राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से जारी पत्र में कहा गया था कि यह परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर ही होंगी और भले ही 3 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश हो लेकिन शिक्षक और बच्चों को स्कूल आना ही पड़ेगा. जिसका विरोध बढ़ता गया और रविवार को राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से आदेश निकालते हुए कहा गया कि यह परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं नई परीक्षाओं की तिथि जल्द डिक्लियर की जाएगी.