ETV Bharat / state

12वीं कक्षा की शेष परीक्षा में शामिल होगें 8 लाख से ज्यादा विद्यार्थी, तैयारी पूरी - कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की बची हुई परीक्षा में 8.50 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे, इन परीक्षाओं के लिए मध्यप्रदेश में कुल 3500 परीक्षा केंद्र बनाए गए ये केंद्र वहीं हैं जहां पहले परीक्षा हो चुकी है.

Board of Secondary Education, Bhopal
माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 12:52 AM IST

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 12वीं की बची हुई परीक्षा 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित करेगा. इन परीक्षाओं को लेकर मंडल ने अपनी तैयारिया पूरी कर ली हैं. 9 जून से होने वाली परीक्षाओं के लिए वहीं परीक्षा केंद्र चुने गए हैं जिनमें पहले परीक्षा हो चुकी है. भोपाल जिले में 97 परीक्षा केंद्र हैं, इनमें से एक परीक्षा केंद्र को बदला गया है. इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 3500 केंद्र हैं, जिनमें करीब 8.50 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

भोपाल जिले में 97 परीक्षा केंद्र हैं, इनमें से एक परीक्षा केंद्र को जहांगीराबाद हॉटस्पॉट क्षेत्र में होने के कारण बदला गया है, इस केंद्र में आने वाले विद्यार्थियों के लिए सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, टीटी नगर को चिन्हित किया गया है.

Board of Secondary Education, Bhopal
12वीं कक्षा की शेष परीक्षा लिए जारी सूचना की प्रति

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि जिन छात्रों के केंद्र बदले गए है, उन्हें जानकारी दी जा चुकी है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव छात्रों की ट्रेसिंग भी की जा रही है, जो छात्र संक्रमित हैं, उन्हें परीक्षाओं में शामिल नहीं किया जाएगा. भोपाल के तलैया क्षेत्र में 12वीं के एक छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी है, जो 22 मई से भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती है, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए विभाग विशेष परीक्षा कराने या जनरल प्रमोशन देने पर विचार कर रहा है.

परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए नितिन सक्सेना ने बताया, हर परीक्षा केंद्र पर एक आइसोलेशन रूम भी बनाया जाएगा अगर किसी छात्र को सर्दी जुखाम जैसी तकलीफ होगी तो उसे आइसोलेशन रूम में परीक्षा दिलवाई जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बाहरी जिले के 93 परीक्षार्थी भी भोपाल में परीक्षा देंगे, जिनके परिवहन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी. खास बात यह है कि मंडल में अब तक 9 हजार छात्रों ने परीक्षा केंद्र बदलने को लेकर आवेदन दिया है. आपको बता दें, मध्यप्रदेश में कुल 3500 परीक्षा केंद्र हैं, जिनमें 8.50 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 12वीं की बची हुई परीक्षा 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित करेगा. इन परीक्षाओं को लेकर मंडल ने अपनी तैयारिया पूरी कर ली हैं. 9 जून से होने वाली परीक्षाओं के लिए वहीं परीक्षा केंद्र चुने गए हैं जिनमें पहले परीक्षा हो चुकी है. भोपाल जिले में 97 परीक्षा केंद्र हैं, इनमें से एक परीक्षा केंद्र को बदला गया है. इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 3500 केंद्र हैं, जिनमें करीब 8.50 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

भोपाल जिले में 97 परीक्षा केंद्र हैं, इनमें से एक परीक्षा केंद्र को जहांगीराबाद हॉटस्पॉट क्षेत्र में होने के कारण बदला गया है, इस केंद्र में आने वाले विद्यार्थियों के लिए सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, टीटी नगर को चिन्हित किया गया है.

Board of Secondary Education, Bhopal
12वीं कक्षा की शेष परीक्षा लिए जारी सूचना की प्रति

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि जिन छात्रों के केंद्र बदले गए है, उन्हें जानकारी दी जा चुकी है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव छात्रों की ट्रेसिंग भी की जा रही है, जो छात्र संक्रमित हैं, उन्हें परीक्षाओं में शामिल नहीं किया जाएगा. भोपाल के तलैया क्षेत्र में 12वीं के एक छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी है, जो 22 मई से भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती है, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए विभाग विशेष परीक्षा कराने या जनरल प्रमोशन देने पर विचार कर रहा है.

परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए नितिन सक्सेना ने बताया, हर परीक्षा केंद्र पर एक आइसोलेशन रूम भी बनाया जाएगा अगर किसी छात्र को सर्दी जुखाम जैसी तकलीफ होगी तो उसे आइसोलेशन रूम में परीक्षा दिलवाई जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बाहरी जिले के 93 परीक्षार्थी भी भोपाल में परीक्षा देंगे, जिनके परिवहन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी. खास बात यह है कि मंडल में अब तक 9 हजार छात्रों ने परीक्षा केंद्र बदलने को लेकर आवेदन दिया है. आपको बता दें, मध्यप्रदेश में कुल 3500 परीक्षा केंद्र हैं, जिनमें 8.50 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.