भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले चुनावी सभाओं में 100 लोगों की सीमा को समाप्त कर दिया गया है. अब चुनावी सभाओं में 100 से ज्यादा लोग शामिल हो सकेंगे. इसकी जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है. हालांकि इस दौरान पुराने गाइडलाइन का पालन करना होगा, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनिटाइजर और मास्क अनिवार्य रूप से लागू रहेंगे.
उपचुनाव से पहले सभी दल चुनाव प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. कोरोना काल को देखते हुए केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 की गाइडलाइन जारी की थी, जिसके तहत 100 से ज्यादा लोग एक स्थान पर इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. इस गाइडलाइन में संशोधन करते हुए अब चुनावी सभाओं में 100 लोगों की सीमा को समाप्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़े- खासगी ट्रस्ट विवाद पर सीएम शिवराज का ईटीवी भारत को बयान, कहा- अधिकारी हों या ट्रस्टी, एक भी दोषी नहीं बचेगा
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहना है कि अब चुनावी सभाओं में 100 से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं, लेकिन उन्हें कोरोना से बचाव के पूरे उपाय और केंद्र सरकार की गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.