भोपाल। मप्र में तीन लाख 33 हजार हेक्टेयर में मूंग की खेती की गई है, जो 15 से 20 दिन में पक कर तैयार हो जाएगी. वहीं इस बार भारत सरकार ने 7196 रुपए समर्थन मूल्य घोषित किया है. मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से उनकी बातचीत हुई हैं. केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश की मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदने को हरी झंडी दे दी है. इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी केंद्रीय मंत्री से बातचीत हुई हैं, और अब केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.
जल्द आदेश होंगे जारी
दरअसल, मूंग की खरीदी को लेकर असमंजस बना हुआ था, क्योंकि तीन लाख मैट्रिक टन विदेश से मूंग के आयात को मंजूरी दी गई है. इससे लग रहा था कि मध्य प्रदेश की मूंग को केंद्र सरकार समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदेगी. हालांकि कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि उनकी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत हुई हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की मूंग भी समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी. जल्द ही आदेश भी जारी हो जाएंगे.
सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है मूंग दाल
आपको बता दें की यहां किसान गर्मी की मूंग बोते हैं. जिससे कि उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलता है. पिछले साल सरकार ने मध्य प्रदेश के किसानों की मूंग समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी थी.