भोपाल। 45 मिनट में 12 विधेयक और अनुपूरक बजट 2021 पास कराने के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई, मानसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने खूब हंगामा किया, दूसरे दिन ही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए मुल्तवी कर दिया है. इससे पहले अनुपूरक बजट 2021 के अलावा 12 विधेयक भी सदन से सरकार ने पास करा लिया.
मानसून सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट, आबकारी व नगर पालिका संशोधन विधेयक पेश करेगी सरकार
वहीं अनुपूरक बजट में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा सहित अन्य विभागों को अतिरिक्त राशि आवंटित की गई है. ओबीसी के मुद्दे पर सदन में विपक्ष ने खूब हंगामा किया, कांग्रेसी विधायक काले एप्रिन पहनकर सदन में पहुंचे थे.