भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में बारिश से बदलाव का दौर बना हुआ है. प्रदेश में अभी मॉनसून की गतिविधियों में हल्की सी रोक लगी हुई है, जिसकी वजह से कहीं भी भारी बारिश नहीं हो रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल एवं रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है. हालांकि बहुत भारी बारिश कहीं भी दर्ज नहीं की गई है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों को बुआई के लिए अच्छा समय मिल गया है. दूसरी और अचानक बारिश रुकने की वजह से उमस में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. लोग उमस से बेहाल हो रहे हैं. अगले दो दिनों में लोकल वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शरू होगा.
नया साइकोनिक सिस्टम होने जा रहा एक्टिव: मध्य प्रदेश मौसम वैज्ञानिक शिव नारायण साहू के मुताबिक "प्रदेश में अभी मानसून थोड़ा सा कमजोर हुआ है, लेकिन अगले एक-दो दिनों में सक्रिय होने वाले वेदर सिस्टम की वजह से फिर से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी". मौसम विभाग से ने बताया कि "प्रदेश में 29 जिले ऐसे हैं, जिसमें अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जिनमें गुना, नरसिंहपुर, निवाड़ी, मुरैना, भिंड, जबलपुर, सागर, सिवनी, उमरिया, ग्वालियर, इंदौर, नीमच और विदिशा समेत प्रदेश के अन्य कई जिले शामिल है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में 23 जिले से भी हैं, जिसमें सामान्य से कम बारिश हुई है. इसमें बालाघाट, रीवा, सिंगरौली, टीकमगढ़, आगर-मालवा, अशोकनगर, बैतूल, धार, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नर्मदापुरम, बड़वानी और उज्जैन समेत अन्य जिले भी शामिल है. प्रदेश में मंगलवार से एक नया साइकोनिक सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है. यदि यह सिस्टम मजबूत रहता है तो फिर से प्रदेशभर में तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, नहीं तो इसी प्रकार की हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा.
कई जिलों में येलो अलर्ट जारी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार "अगले 24 घंटों में प्रदेश में हवाओं के रुख में परिवर्तन होने से सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा बैतूल, हरदा, जबलपुर संभाग, हरदा, पन्ना, श्योपुर कला, धार, उमरिया, इंदौर, सीधी, सिंगरौली और भोपाल में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बाकी जिलों में भी कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं नए सिस्टम के एक्टिव होते ही पांच जुलाई के बाद एक बार फिर तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा. मंगलवार से सक्रिय होने वाले वेदर सिस्टम की वजह से ग्वालियर चंबल संभाग में तेज वर्षा की संभावना जताई गई है.