भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव का दौर लगातार जारी है. देश में मानसून ने अब तेजी से रफ्तार पकड़ ली है. अब धीरे-धीरे पूरे देश में अलग-अलग तारीख में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 18 से 20 जून के बीच मानसून की दस्तक देने की संभावना है. एमपी में इस बार मानसून की आमद खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर के रास्ते प्रदेश में आने का अनुमान है. हालांकि इससे पहले प्री-मानसून की एक्टिविटी जारी रहेगी. जिसके चलते बारिश और तेज हवाओं का असर देखने को मिलेगा.
16 जिलों में बारिश के आसार: अभी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आ रही नमी के चलते आज और कल 16 जिलों में बारिश के आसार हैं. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज शाम तक भोपाल संभाग के साथ-साथ जबलपुर संभाग, उज्जैन संभाग, सागर संभाग के साथ साथ ग्वालियर चंबल इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए चलने की भी संभावना जताई गई है.
यहां पढ़ें... |
अगले 24 घंटे में वेदर सिस्टम सक्रिय: इसके साथ ही प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में दो तरह के मौसम प्रणालियां बन रही है. जिसके असर से अगले दो दिनों तक बादल छाने के साथ ही तेज हवा और कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश में सक्रिय हो रहे वेदर सिस्टम के चलते प्रदेश में अलग-अलग समय पर अलग-अलग जगहों पर तेज हवाओं के साथ श्योपुर, गुना, भिंड, ग्वालियर, धार, रायसेन, बैतूल, राजगढ़, खंडवा, विदिशा, सागर, अशोकनगर, बुरहानपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, डिंडौरी और दमोह जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. राजधानी में देर शाम तक बादल छा सकते हैं. इसके साथ ही जबलपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं. तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की भी आशंका जताई गई है.