ETV Bharat / state

10 दिन पहले मानसून ने दी प्रदेश में दस्तक, पांच जिलों मे हुआ सक्रिय - एमपी में बारिश

मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. दक्षिण पश्चिमी मानसून शहडोल और जबलपुर संभाग से प्रदेश में प्रवेश किया है. मानसून प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर में इसकी अधिकारिक पुष्टि की है.

rain
बारिश
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 11:08 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. दक्षिण पश्चिमी मानसून शहडोल और जबलपुर संभाग से प्रदेश में प्रवेश किया है. मानसून प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर में इसकी अधिकारिक पुष्टि की है.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक.

10 दिन पहले सक्रिय हुआ मानसून
मध्य प्रदेश में मानसून पिछले दस सालों में सबसे पहले पहुंचा है. सामान्य मानसून 20 जून तक पहुंचता है, जो पिछले सालों की तुलना मे 10 दिन पहले मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ है, इसका कारण मौसम वैज्ञानिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मानसून के लगातार सक्रिय होने के कारण मान रहे हैं. हालांकि 20 जून तक प्रदेश भर में सक्रिय होने की उम्मीद है. मानसून की घोषणा बादलों की स्थिति हवा और अन्य दूसरे स्टेशनों पर होने वाली बारिश के साथ ही तरफ 5 लाइन का बनना आवश्यक होता है, जो कि सभी संभावनाएं मध्यप्रदेश के किन जिलों में देखी जा रही हैं. इनके आधार पर मौसम विभाग ने मानसून के सक्रिय होने की घोषणा की है.

10 सालों में कब कब आया मानसून

सालदिनांक
201122 जून
20124 जुलाई
201311 जून
20147 जुलाई
201522 जून
2016 20 जून
2017 26 जून
201824 जून
201928 जून
202015 जून

समुद्र में हो रही हलचल से MP में 7 दिन पहले तो नहीं पहुंचा Monsoon !

मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि मौसम मानसून आते ही प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबलपुर-शहडोल संभाग के जिलों में रीवा, सतना, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बिजली चमक के साथ गिरने की संभावना जाहिर की है. वहीं भोपाल, सागर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभागों के जिलों में और अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, सीधी, बड़वानी, सिंगरौली जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. दक्षिण पश्चिमी मानसून शहडोल और जबलपुर संभाग से प्रदेश में प्रवेश किया है. मानसून प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर में इसकी अधिकारिक पुष्टि की है.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक.

10 दिन पहले सक्रिय हुआ मानसून
मध्य प्रदेश में मानसून पिछले दस सालों में सबसे पहले पहुंचा है. सामान्य मानसून 20 जून तक पहुंचता है, जो पिछले सालों की तुलना मे 10 दिन पहले मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ है, इसका कारण मौसम वैज्ञानिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मानसून के लगातार सक्रिय होने के कारण मान रहे हैं. हालांकि 20 जून तक प्रदेश भर में सक्रिय होने की उम्मीद है. मानसून की घोषणा बादलों की स्थिति हवा और अन्य दूसरे स्टेशनों पर होने वाली बारिश के साथ ही तरफ 5 लाइन का बनना आवश्यक होता है, जो कि सभी संभावनाएं मध्यप्रदेश के किन जिलों में देखी जा रही हैं. इनके आधार पर मौसम विभाग ने मानसून के सक्रिय होने की घोषणा की है.

10 सालों में कब कब आया मानसून

सालदिनांक
201122 जून
20124 जुलाई
201311 जून
20147 जुलाई
201522 जून
2016 20 जून
2017 26 जून
201824 जून
201928 जून
202015 जून

समुद्र में हो रही हलचल से MP में 7 दिन पहले तो नहीं पहुंचा Monsoon !

मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि मौसम मानसून आते ही प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबलपुर-शहडोल संभाग के जिलों में रीवा, सतना, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बिजली चमक के साथ गिरने की संभावना जाहिर की है. वहीं भोपाल, सागर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभागों के जिलों में और अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, सीधी, बड़वानी, सिंगरौली जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.