हैदराबाद। बंदरों (Moneky) की हरकतों के आए दिन कोई न कोई मामला सोशल मीडिया (Social) पर देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे आपने न कभी देखा होगा और न कभी सुना होगा, दरअसल, एक बंदर द्वारा मलेशिया में कुत्ते के पिल्ले की किडनैपिंग (Kidnapping) कर ली गई. कुत्ते के पिल्ले का नाम सारु है और वो महज दो हफ्ते का है. उसे 16 सितंबर को तामन लेसतारी पुतरा मलेशिया से एक जंगली बंदर उठाकर ले गया था.
जब लोगों को पिल्ला सारु नहीं दिखा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, तो पता चला कि बंदर पिल्ले को उठाकर ले गया है. बता दें कि बंदर ने तीन दिनों तक सारु को अपने साथ ही रखा. उसे लेकर कभी किस पेड़ पर चढ़ जाता, भी किसी दूसरे पेड़ पर चला जाता. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बंदर उस गैंग का हिस्सा है, जो लोगों के घरों से सामान चुराकर ले जाते हैं. तीसरे दिन लोगों ने सारु को बंदर से छुड़ाया.