ETV Bharat / state

चोर गैंग के बंदर ने किया कुत्ते के पिल्ले को किडनैप, फिर ऐसे किया रेस्क्यू - Monkey Kidnapped Puppy News From Malaysia

एक बंदर (Moneky) द्वारा मलेशिया में कुत्ते (Dog) के पिल्ले (Puppy) की किडनैपिंग (Kidnapping) कर ली गई. कुत्ते के पिल्ले (Puppy) का नाम सारु है और वो महज दो हफ्तों का है. उसे 16 सितंबर को तामन लेसतारी पुतरा मलेशिया से एक जंगली बंदर उठाकर ले गया था. तीन दिन बाद पिल्ले का रेस्क्यू किया गया.

monkey kidnapped dog puppy
बंदर ने किया कुत्ते के पिल्ले को किडनैप
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 10:59 PM IST

हैदराबाद। बंदरों (Moneky) की हरकतों के आए दिन कोई न कोई मामला सोशल मीडिया (Social) पर देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे आपने न कभी देखा होगा और न कभी सुना होगा, दरअसल, एक बंदर द्वारा मलेशिया में कुत्ते के पिल्ले की किडनैपिंग (Kidnapping) कर ली गई. कुत्ते के पिल्ले का नाम सारु है और वो महज दो हफ्ते का है. उसे 16 सितंबर को तामन लेसतारी पुतरा मलेशिया से एक जंगली बंदर उठाकर ले गया था.

बंदर ने किया कुत्ते के पिल्ले को किडनैप
बंदर ने किया कुत्ते के पिल्ले को किडनैप

जब लोगों को पिल्ला सारु नहीं दिखा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, तो पता चला कि बंदर पिल्ले को उठाकर ले गया है. बता दें कि बंदर ने तीन दिनों तक सारु को अपने साथ ही रखा. उसे लेकर कभी किस पेड़ पर चढ़ जाता, भी किसी दूसरे पेड़ पर चला जाता. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बंदर उस गैंग का हिस्सा है, जो लोगों के घरों से सामान चुराकर ले जाते हैं. तीसरे दिन लोगों ने सारु को बंदर से छुड़ाया.

बंदर ने किया कुत्ते के पिल्ले को किडनैप
बंदर ने किया कुत्ते के पिल्ले को किडनैप

हैदराबाद। बंदरों (Moneky) की हरकतों के आए दिन कोई न कोई मामला सोशल मीडिया (Social) पर देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे आपने न कभी देखा होगा और न कभी सुना होगा, दरअसल, एक बंदर द्वारा मलेशिया में कुत्ते के पिल्ले की किडनैपिंग (Kidnapping) कर ली गई. कुत्ते के पिल्ले का नाम सारु है और वो महज दो हफ्ते का है. उसे 16 सितंबर को तामन लेसतारी पुतरा मलेशिया से एक जंगली बंदर उठाकर ले गया था.

बंदर ने किया कुत्ते के पिल्ले को किडनैप
बंदर ने किया कुत्ते के पिल्ले को किडनैप

जब लोगों को पिल्ला सारु नहीं दिखा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, तो पता चला कि बंदर पिल्ले को उठाकर ले गया है. बता दें कि बंदर ने तीन दिनों तक सारु को अपने साथ ही रखा. उसे लेकर कभी किस पेड़ पर चढ़ जाता, भी किसी दूसरे पेड़ पर चला जाता. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बंदर उस गैंग का हिस्सा है, जो लोगों के घरों से सामान चुराकर ले जाते हैं. तीसरे दिन लोगों ने सारु को बंदर से छुड़ाया.

बंदर ने किया कुत्ते के पिल्ले को किडनैप
बंदर ने किया कुत्ते के पिल्ले को किडनैप
Last Updated : Sep 22, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.